हेल्लो, दोस्तों आप का स्वागत है हमारे एक और आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में आप जानेगे की Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021 हिंदी में पर आप लोग सोच रहें होंगे Instagram से पैसे कैसे कमाया जा सकता है अगर आप को नही पता तो आप बिलकुल सही जगह आयें है।
आज कल सोशल मीडिया का जमाना है हर कोई सोशल मीडिया पर आना चाहता है और कई लोग तो इस पर काम कर के अच्छा खासा पैसा बना रहें है| वैसे तो कई सारे Social Media Platform है जिस से आप पैसे कमा सकते है और इसी में एक Instagram है जहाँ आप पैसे कमा सकते है।
आप हमारा येकिन मानिये तो आप अगर मेरे इस पोस्ट को आप अच्छे से पढ़ लिया तो आप Instagram से 30,ooo से 50,ooo हज़ार तक महिना आप पैसा कमा सकते है| तो चलिए अब जानते ये सब कैसे कर सकते हैं:-
Instagram se Paisa Kaise Kmaye-Janiye Hindi me
Instagram से पैसे कमाने के लिए यह बिलकुल फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितने followers हैं। यदि आप भी Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह को पढ़ने और विभिन्न तरीकों के बारे में जानने की आवश्यकता है, जिसके माध्यम से आप Instagram से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक Instagram account होना बहुत जरुरी है , जो बहुत ही engaging हो और design look भी अच्छा हो जो लोगो को आप के account पर आने में मजा आये।
अगर आप 10th क्लास पास कर लेते है तब आप सोचते है की अब आगे पढने के लिए कौन सा विषय का चुनाव और आप को उसी विषय को पड़ना होता है इसी प्रकार Instagram है जहा आप को एक विषय का चुनाव करना बहुत जरुरी है और उसी विषय को ले कर चलना होगा।
हमारा कहने का मतलब ये है की आप किसी भी एक topic को ले कर Instagram पर आप Page बना के और अच्छा follower बढ़ा के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। जिस चीज़ के बारें में आप को पता है या आप ज्ञान है उसी पर आप पेज बनाईये।
1 Affiliate Marketing करके
Affiliate Marketing इसमें आप किसी भी E-Commerce कंपनी जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra आदि के Products को Promote कर सकते है और आपके link से कोई व्यक्ति product खरीदता है तो आप को उस प्रोडक्टस का Commission मिलता है।
आप बड़ी ही आसानी से इनके Affiliated Program से जुड़ सकते है और उसके बाद बस करना इतना है की किसी भी Product को Select कर ले जो आपको अच्छा लगता है और यह ज्यादा से ज्यादा User को पसंद आएगा| फिर उसे अपने Account पर Post कर दे उस पोस्ट में आपको उस Product का link share करना होगा जो आपके Affiliated Program Account से generate होगा।
जिसके बाद जब भी कोई उस प्रोडक्ट को आपके link से जाकर खरीदेगा तो आपको उसका Commission मिल जाएगा, और आप महीने के 30 से 50 हजार तक कमा सकते हैं.
2. अपना Products बेच कर
अगर आप का कोई Business है या आप का कोई प्रोडक्ट है जिसे आप sell करना चाहते हैं, तो आप Instagram पर आ सकते है| यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट का Photo या Video upload कर के और उसका दाम लिख दे और उस प्रोडक्ट के बारे में पूरा Description लिख दे। आप को इतना ध्यान देना की आपके follower ज्यादा रहे तभी आप का प्रोडक्ट लोगो तक जायेगा और उसे खरीद संके.
3. Instagram page बेच कर
Internet पर बहुत से ऐसे लोग है जो पेज खरीदना चाहते है पर वो उन्ही पेज को खरीदते है जिस पेज पर ज्यादा follower रहतें है अगर आप के Instagram पर ज्यादा follower है तो आप अपना पेज sell कर के पैसा कमा सकते है.
4. Photo sell करके
अगर आप एक photo के शवकिन हैं या आप एक फोटोग्राफर है तो आप Instagram से पैसा कमा सकते हैं| आप अलग-अलग जगह जा कर अच्छा photo ले उसमे अपना मोबाइल नंबर और अपना नाम लिख कर Instagram पे upload कर दे| जिसके वह अपने कंपनी तथा अन्य ब्रांड के लिए फोटो का उचित कार्य देकर आप से खरीद लेंगे इस तरह से आप फोटो भेज कर भी पैसा कमा सकते हैं.
5. Brand का Sponsor करके
आज दुनिया में ऐसे कई सरे brand आ गये है जो वो अब Internet, Social Media, E-mail marketing पे वो अपने brand का प्रचार कर वाना चाहते है. ऐसे ही Instagram है जहा आप brand का प्रचार कर के उनके प्रोडक्ट या उनकी service को लोगो तक शेयर करते है photo या video के जरिये तो कंपनी आप को पैसा देती है. ऐसा कर के बहुत से लोग Instagram पर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है.
6.Paid Promotion करके
ऐसे कई सारे लोग है जो अपना follower पैसा दे कर बढ़ाना चाहते है और वो Instagram पर रोज search करते रहते है कोई ऐसा पेज या account जिसके बहुत सारे followers है और अगर आप के Instagram पर ज्यादा follower है तो आप को paid promotion आ गये और आप उनका account promote कर के पैसा कमा सकते है.
Conclusion – Instagram se Paisa Kaise Kmaye-Janiye Hindi me
अगर आपको ये Instagram se Paisa Kaise Kmaye-Janiye Hindi me अच्छा लगा हो और ये समझ आ गया की आप Instagram से पैसा कैसे कमा सकते है तो मेरे इस पोस्ट को like कर दे और इस blog को subscribe भी ताकि जब भी कोई पोस्ट डालूं सबसे पहले आप को पता चले और ये पोस्ट अपने दोस्तों को भी शेयर करे.