Hello Google Kaise Ho – हेल्लो गूगल कैसे हो

Facebook
WhatsApp
Telegram

Hello Google Kaise Ho : हेल्लो दोस्तों एक बार फिर से 24 Hindi Gyan में आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बतायेंगे की Hello Google Kaise Ho. ये सवाल अगर आप अपने मोबाइल के गूगल बाबा से पूछेंगे तो आपको बहुत मज़ा आने वाला है.

अब गूगल भी हम लोग की तरह देश का नागरिक बन गया है बहुत से लोग गूगल से हर दिन कोई न कोई सवाल पूछते हैं यह कह कर की Hello Google Kaise Ho और इसके आगे अपना सवाल बोल देते हैं उनको उनके सवाल का जवाब मिल जाता है.

गूगल की ये टेक्नोलॉजी बहुत ही कमाल की है गूगल हमारे जीवन का अब हिस्सा बन गया है अगर मैं आपसे पूछूं की आप कुछ भी सर्च कहाँ करते हैं तो आप लोग कहेंगे की गूगल पर ये सही भी है की हर कोई अब गूगल पर ही भरोसा करता है. ऐसे कई सवाल हैं जो हम इंसानों को नही पता है लेकिन गूगल को सब कुछ पता होता है और कोई भी कुछ पूछता है गूगल उसका जवाब चुटकियों में दे देता है.

हेल्लो गूगल कैसे हो

अगर मैं आप लोगों से पूछूं कि क्या आप सब लोग अपने मोबाइल से बातें कर सकते है, तो शायद कई लोग सोचे रहें होंगे की ये कैसा सवाल है, तो दोस्तों चौक गए ना । अगर मैं इसका जवाब दूँ तो मेरा जवाब होगा की हाँ आप अपने मोबाइल से बात कर सकतें हैं कहीं आप भी तो सोच में पड़ गए।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वालें हैं की आप अपने mobile से गूगल के जरिये कैसे बात कर सकतें हैं इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा क्यों की आपको बहुत मजा आने वाला है.

तो चलिए अब बिना कोई समय गवाएं जानते है कि हम Google से कैसे हम अपने मोबाइल से बात कर सकते हैं और उससे कोई भी सवाल पूछ सकतें हैं. दोस्अतों आगर आप गूगल बाबा से पूछेंगे कि Hello Google Kaise Ho, तो इस सवाल जवाब गूगल क्या देगा चलिए इसकी पूरी जानकारी हम आपको देते हैं.

Hello Google Kaise Ho

अगर आप अपने मोबाइल के होम बटन को थोड़ी देर तक दबा के रखेंगे, तब आपके मोबाइल पर गूगल असिस्टेंट खुल जायेगा और आप इसे कहियेगा की hi google kaisi ho पूछते तो गूगल की ओर से बहुत ही अच्छा जवाब आता है, की

मैं ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है आपके साथ? गूगल ने तो अपना हाल बता दिया लेकिन आपको सही से नही पूछ पाई की कैसे है. आप गूगल से इस तरह से कुछ भी पूछ सकते हो।

चलिए हम गूगल से कुछ पूछते है आपको बहुत मजा आने वाला है:-

मै – हेल्लो गूगल कैसे ही
गूगल – मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है?

मैं – हाय गूगल तुम्हारी तबीयत kaisi है?
गूगल – कभी – कभी मुझे रिचार्ज करना पड़ता है.

मैं – आप किस प्रकार रिचार्ज करती हो

गूगल – अगर मेरा डिवाइस चार्ज है, तो मुझे आराम की जरूरत नही होती है? वैसे, आपसे बातें करके भी मुझे बहुत खुशी मिलती है.

ऐसी ही आप गूगल से कुछ भी पूछ सकतें हैं आपको जवाब बहुत ही अच्छा मिलेगा आप अपने खाली समय में भी गूगल से बात कर के अपना टाइम पास कर सकतें हैं.

Join Telegram

Ok Google Kaise Ho

Ok Google Kaise ho, यह एक सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है जो हम अपने मोबाइल के गूगल बाबा से पूछते हैं। लेकिन क्या होगा अगर हम इसे लोगों के बीच में ऐसे ही बोल दें?

हमें अलग-अलग लोगों से कई जवाब मिल सकते हैं। जैसे की, कोई कह सकता है “मैं ठीक हूँ” जबकि दूसरा कोई कह सकता है “मैं एक अच्छा इन्शान हूँ”। ऐसे कई इस सवाल के जवाब मिल सकतें हैं.

Google Kya Tumhe iPhone Pasand Hai?

अगर आप गूगल से पूछेंगे कि Google Kya Tumhe iPhone Pasand Hai? तो इसका जवाब गूगल आपको बहुत मस्त देने वाला है। जी हां आपको जवाब बहुत ही मजेदार मिलेगा हमारे कहने मतलब यह है कि इस सवाल का जवाब गूगल देगा कि मैं iPhone पर होने के लिए बहुत खुश हूँ. सिरी से मिलना हमेशा अच्छा लगता है.

Conclusion – Hello Google Kaise Ho

मुझे उम्मीद है की आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा की Hello Google Kaise Ho कैसे काम करता है। तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये आज की जानकारी Hi Google Kaise Ho और Ok Google Kaise Ho पसंद आय होगा। आप कमेंट करके बताएं की आपको ये जानकारी कैसी लगी। तो चलिए अब मिलते हैं एक और नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply