Keyword Research Kya Hai In Hindi 2022 : अगर आपको successful blogger बनना है तो आपको पता होना चाहिए Keyword Research क्या है। अपने blog पर Traffic बढ़ाने के लिए आपको दो बातों पर बहुत ध्यान देना होगा, पहला है High Quality Content लिखना और दूसरा है Keyword Research करना ये दोनों ही ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता है। यदि आप इन दो बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो आप अपने Post को Rank कराने के लिए आपको SEO में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है.
किसी website पर organic search से लाखों traffic आते हैं और किसी में बहुत कम, इसका मुख्य कारण है आपके द्वारा use किए जाने वाले keyword. Basically keyword आपके post को targeted audience के पास पहुँचाने में मदद करता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का उपयोग करके अपनी वेबसाइट बढ़ाना चाहते हैं तो Keyword और Keyword Research पहली चीजें हैं जिनके बारे में आपको सीखना चाहिए।
मैं आपकी स्थिति में बहुत पहले से हूं, और मुझे पता है कि आप या मेरे जैसे किसी के लिए Keyword Research कितना महत्त्वपूर्ण है। और इसलिए, यह ऑर्टिकल आप जैसे शुरुआती लोगों के लिए लिखी गई है जो Keyword Research के बारे में कुछ नहीं जानते।
यहां तक कि अगर आपने कभी नहीं समझा कि Keyword Research क्या है, और आप इसे वास्तव में कैसे करते हैं, तो यह आज का ऑर्टिकल आपको इसके हर पहलू को समझने में आपकी मदद करेगी।
अगला :- Technical SEO क्या है? और कैसे करें 2022
Keyword Research Kya Hai In Hindi 2022
Keyword research एक प्रक्रिया है जो alternative search terms को खोज करने के लिए उपयोग की जाती है। ये most popular और important SEO task है जिससे लोकप्रिय words और phrases की पहचान की जाती है। आप रोज गूगल पर कुछ न कुछ जरुर सर्च करते होंगे आप जो चीज़े सर्च करतें है वो Keyword होता है और अगर आप अपने ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए कुछ सर्च करतें है उसे Keyword Research कहतें.
Keyword Research Kaise Karte Hai in Hindi 2022
अब आप तो जान गए की Keyword Research Kya Hota Hai लेकिन आप सोच रहें होंगे की Keyword Research Kaise Karte Hai पहले ये जान ले की आपको किस टॉपिक पर पोस्ट लिखना है उसी word को आप Google में सर्च करे जैसे आप class 9th और 10th में X को मानते थें उसी तरह आज भी मान लीजिये आपकी वेबसाइट Recipes से सम्बधिंत है और आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं और कुछ जानकारी लेना चाहते है की Chocolate Coffee Kaise Banata hai तो आप google में सर्च करेंगे Chocolate Coffee Recipes.
आपको Scroll कर के नीचे आ जाना है फिर आपको Related Searches का option दिखेगा उसके नीचे कुछ बॉक्स बनें होंगे और उसी में कुछ लिखा होगा जैसे की आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.
अब आप इन सभी अपने आप अपने आर्टिकल में लिखे या फिर Heading में डाल दे या अपने पोस्ट में जिससे आप गूगल में Top पे rank कर ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic ला सकतें हैं.
अगला :- SEO क्या है और कैसे करते हैं – What is SEO in Hindi
Keyword कितने प्रकार के होतें है
- Short Tail Keywords
Example:- ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये. - Long tail keyword
Example:- इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये.
Keyword Research के क्या क्या फायदे हैं?
- वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने और सर्च इंजन में rank होने के लिए बहुत ही जरुरी है.
- ये आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की traffic बढ़ाने में मदद करता है.
- Keyword Research आप अच्छे तरीके से Competitive analysis कर पातें है.
- Keyword research हमें ऐसे टॉपिक ढूढने में मदद करता है जिसमे हम हजारों वेबसाइट को पीछे छोड़ कर top पर आ सकते हैं.
Conclusion – Keyword Research Kya Hai In Hindi 2022
तो उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा यह पोस्ट Keyword Research Kya Hai In Hindi 2022 अच्छा लगा होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और हमें Facebook, Instagram और Telegram पर Follow कर सकतें है जहाँ से आपको नए नए पोस्ट के बारे में पता सबसे पहले चेलगा. हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.