हेल्लो दोस्तों, कैसे हैं आप आशा है आप सब ठीक होंगे, तो आप सब मेरे इस tittles से तो समझ ही गयें होंगे की आज मैं किस विषय के बारें में बात करने वाला हूँ जिन्हें नही पता तो मैं बता देता हु की मैं BharatGPT के बारे में आज आप सभी को बताने वाला हूँ, तो फिर चलिए जानतें हैं की BharatGPT क्या है.
आप सभी को तो ये पता ही होगा की AI यानि Artificial Intelligence अपने आपको बहुत ही तेज़ी से grow कर रहा है और कर भी चूका है. AI हमारी कई सारी चीज़ों को करने में आसान कर रहा है और कहीं न कहीं हम लोगो के लिए बहुत ही मददगार शाबित हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इन सभी मोडल्स को इंग्लिश भाषा के लिए बनाया गया है.
वैसे तो हम आज जिस मोडल्स के बारें में आपको बताने वालें हैं वो है BharatGPT जिसे भारत में तैयार किया गया है, तो मेरे प्यारे दोस्तों आईये हम BharatGPT के बारे में जानतें हैं.
BharatGPT क्या है?
BharatGPT एक AI मोडल्स का हिशा है जिसे भारत में बनाया गया है और ये हमारे कई सारे भारतीय भाषाओं को टेक्स्ट को generate कर सकता है. इसमें 12 ऐसे कुछ भाषाओं को शामिल किया गया है जो की हमारे भारत में ज्यादातर बोली जाती है जैसे की हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी और भी भाषाएँ है. BharatGPT एक ऐसा chatbot है जो हमारे अपनी भाषा में बात कर सकता है और हमारी ही भाषा में ये हमारे सवाल का जवाब भी दे सकता है.
BharatGPT को हमारी यानि भारतीय भाषाओं को समझने के लायक बनाया गया है. और हाँ ऐसा कहा जा रहा है की BharatGPT 90% तक सही जानकारी हम सभी को देगा.
BharatGPT को किसने Develop किया है?
BharatGPT के large language modles को Hugging Face नाम की कंपनी ने develop किया है जो की ऐसे ही open-source machine learning software पर काम करती है और ऐसे ही software को बनाती भी है.
आज आपने क्या सीखा?
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज का मेरा BharatGPT क्या है का ये आर्टिकल आप सभी लोगों कोई बहुत ही पसंद आई होगी और मुझे उम्मीद है की जो आप खोज रहें थे वो आप सभी को मिल गया होगा. अगर अब भी आप सभी का कोई भी सवाल है तो आप comment जरुर कीजियेगा मैं कोसिस करूँगा आप सभी के सवाल का जवाब दिया जाये.
अगर आपको थोडा सा भी मेरा ये आर्टिकल BharatGPT क्या है अच्छा लगा हो तो आप सभी मेरे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर share जरुर कीजियेगा, तो मिलतें हैं एक और नए आर्टिकल के साथ और ये पढने के लिए धन्यवाद!