अगर आप अभी नए Blogger हैं और Keyword Research Tool पर निवेश करने के लिए पैसे नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ शेयर करने वाला हूँ 6 Best Free Keyword Research Tool जिसकी मदद से आप आसानी से अपने आर्टिकल के लिए कीवर्ड ढूंड सकते हैं और गूगल पर अपनी रैंकिंग सुधार सकते हैं.

By Priyanshu Gupta

1. Ubersuggest

इस टूल्स में आपको Keyword Idea के साथ – साथ कीवर्ड पर monthly कितना ट्रैफिक आता है, कीवर्ड की Difficulty कितनी है और कीवर्ड पर CPC कितनी है इन सभी का आईडिया भी हो जायेगा. आप इस Tool का Paid Version भी खरीद सकते हैं और अपने ब्लॉग के SEO को Improve कर सकते हैं.

2. KeywordTool.io

हिंदी ब्लॉग के Keywordtool.io कीवर्ड ढूढने का सबसे अच्छा टूल है. लेकिन इसके फ्री Version में आपको बस कीवर्ड Suggestion ही मिलेंगे. इसमे यह Search Volume, Keyword Difficulty और CPC नहीं दिखाता है. आप चाहें तो इस टूल का Paid Version भी खरीद सकते हैं.

3. Wordtracker

Wordtracker एक बहुत ही अच्छा keyword research tool है, जिसके फ्री वर्शन में आप 5 कीवर्ड Find कर सकते हैं. हालाँकि हिंदी ब्लॉग के लिए यह टूल इतना अच्छा साबित नहीं होता है. लेकिन अगर आप English में ब्लॉग लिखते हो तो आपके लिए कीवर्ड रिसर्च करने के लिए यह एक बेहतर टूल है

4. Answerthepublic.com

Wordtracker एक बहुत ही अच्छा keyword research tool है, जिसके फ्री वर्शन में आप 5 कीवर्ड Find कर सकते हैं. हालाँकि हिंदी ब्लॉग के लिए यह टूल इतना अच्छा साबित नहीं होता है. लेकिन अगर आप English में ब्लॉग लिखते हो तो आपके लिए कीवर्ड रिसर्च करने के लिए यह एक बेहतर टूल है

5. Ahref Keyword Generator

Ahrefs Keyword Generator फ्री टूल की मदद से आप एक अच्छा कीवर्ड ढूंड सकते हो. आपने अभी तक ahrefs का Paid Tool के बारे में सुना होगा. लेकिन ahrefs एक फ्री टूल भी Provide करता है जिसकी मदद से ब्लॉगर अपने आर्टिकल के लिए एक अच्छा कीवर्ड Find कर सकते हैं.

6. Google Keyword Planner

आप Keyword Planner की मदद से ये काम कर सकते हैं: 1. नए Keyword search कर सकते हैं और ad group ideas 2. Search Volume प्राप्त कर सकते हैं keywords के list की 3. List of Keywords की Traffic के बारे में पूर्व अनुमान लगा सकते है 4. Keyword lists को multiply कर नए keywords का idea प्राप्त कर सकते हैं

Soovle  एक बहुत ही अच्छा keyword Research Tool है जिससे आप Google, wikipedia, amazon, youtube, yahoo, bing and answer जैसे 12 और  बड़े platform  के keywords  एक ही platform  से search  कर सकते है।

7. Soovle (Keyword  Everywhere)

आपको यह लेख Best Free Keyword Research Tools bloggers के लिए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. एक बार मेरे Website पर जरुर जाएँ.

Thick Brush Stroke
Arrow
Arrow