Best 10 Hindi Blog 2023

Best 10 Hindi Blog 2023 – भारत के श्रेष्ठ Hindi Blogger कौन हैं?

Facebook
WhatsApp
Telegram

हेल्लो मेरे प्यारे दोस्तों क्या आप जानतें हैं की India के Best 10 Hindi Blog 2023 कौन से हैं? ये सवाल कभी न कभी उन सभी लोगों के मन में आया होगा जिन्हें Blogging में रुची है या फिर उन्हें जो लोग रोज ब्लॉग पढतें हैं। सभी लोग ये जरुर सोच रहे होंगे की इस दुनिया में तो लाखों हिंदी ब्लॉग हैं, और हमें इन लाखों में से ये बता पाना मेरे लिए तो बहुत ही मुश्किल है।

अब आप सब के मन में ये सवाल आता होगा की आखिर कैसे पता किया जाये की भारत के Best Hindi Blog 2023 कौन से हैं मैं इस ब्लॉग्गिंग में काफी दिनों से हूँ लेकिन मैं ये नही जान पाया की आखिर ऐसे कौन से ब्लॉग हैं जो आज के इस इन्टरनेट की दुनिया में एक अच्छी जानकारी कौन देता हैं।

तो आपको चिंता करने की बात नही है अगर मुझे नही पता था तो क्या हुआ लेकिन आज आप लोग को जरुर पता चल जायेगा, तो आज का मेरा ये पोस्ट इसी पर है की Top 10 Hindi Blog कौन से हैं अगर आपको जानना है तो मेरा ये पोस्ट आपको पूरा जरुर पढना होगा तो चलिए आज का हिंदी में ज्ञान शुरू करतें हैं।

Hindi Blog क्या है? What is Hindi Blog?

हिंदी ब्लॉग एक ऐसी ब्लॉग है जहाँ हिंदी भाषा में लिखा जाता है. यह सभी ब्लॉग हिंदी में समझने वालों लोगों के लिए लिखा जाता है क्यों की इंग्लिश में ऐसे बहुत से ब्लॉग हैं जिन्हें कुछ लोग समझ नही सकतें इसलिए उन्हें समझाने के लिए हिंदी ब्लॉग लिखा जाता है जो हर कोई पढ़ सके।

Best Hindi Blogs List in India 2023

तो आईए मिलकर जानतें हैं की आखिर Best Hindi Blogs कौन कौन से हैं इसे पूरा जरुर पढियेगा तभी आप पूरा ज्ञान ले पाएंगे तो चलिए पढना शुरू करतें हैं.

1. Hindime

Hindime.net एक Hindi Blog है, इसके फाउंडर Chandan है इस ब्लॉग को 2016 में शुरू किया गया था जहाँ बहुत सारी जानकारी आपको हिंदी में मिल जाती है। इस Blog पर आपको मुख्य रूप से Blogging, SEO, Earn Money, Education और नए नए technological updates की जानकारी मिल जाती है। इस ब्लॉग पर बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है ताकि भारत के लोग इसे आसानी से पढ़ सके और बहुत ही आसानी से इसे समझ सके। इस ब्लॉग पर कमाई Adsence, Affiliate Marketing से होती है।

2. MyBigGuide

Mybigguide.com Blog के Founder Abhimanyu Bharadwaj हैं। ये एक ऐसी ब्लॉग है जहाँ Tech Information से जुडी सारी जानकारी प्रदान करतें है। इस ब्लॉग को June 2014 में शुरू किया गया था और अब तक ये बहुत ही popular हो चुकी इस ब्लॉग की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर Computer से related बहुत सी courses हैं जो की हर किसी के लिए काफी फायदेमंद हैं।

3. Support Me India

Supportmeindia.com ब्लॉग के founder Jumedeen Khan है, उनका इस हिंदी लोग को खोलने के पीछे ये कोशिस रही है की लोगों को Blogging, Online पैसे कमाने से सम्बंधित जानकारी दे सकें और उनका जीवन को बेहतर बना सके। ये ब्लॉग October 2015 को खोला गया था यहाँ पर आपको Money Making Online, SEO, Blogging, Business Ideas जुडी सभी जानकारी मिल जाती है. इस हिंदी ब्लॉग की कमाई का जरिया है Adsense, Affiliate Marketing जिससे ये अपना जीवन ख़ुशी से जीते हैं.

4. Techyatri

आप कभी न कभी इस ब्लॉग पर गयें ही होंगे जिसका नाम हैं techyatri.com इस ब्लॉग के founder है Rahul Rajput। TechYatri का ब्लॉग पर technology से जुड़ी हर समस्याओं का हल लोगों तक पहुँचाया जाता हैं।Techyatri इनकी हमेशा येही कोशिश रहती है की लोगों को सही जानकारी और पूरी जानकारी दी जाये। इनके वेबसाइट पर आपको Technology, Blogging, Internet, Money Making इन सभी से रिलेटेड जानकारी मिल जाएगी।

5. Techyukti

इस वेबसाइट को आप में से कुछ लोग तो बहुत अच्छे से जानतें होंगे जिसका नाम हैं Techyukti.com इस Blog के founder है Satish Kushwaha, इनको आप सब ने कभी न कभी youtube पर जरुर देखा होगा। इस ब्लॉग पर आपको IT, Computer, Internet, Blogging से रिलेटेड सभी जानकारी बहुत आसान शब्दों में दी जाती जिससे पढने वालों को अच्छे से समझ आ सके। इनका एक YouTube Channel भी है। इनकी कमाई का जरिया है Adsense, Affiliate Marketing, YouTube.

6. Deepawali

यह भी बहुत ही अच्छी वेबसाइट जो है Deepawali.co.in यहाँ लोगों को अलग अलग प्रकार की जानकारी लिखतें हैं जैसे की Jiwan Parichay, त्यौहार, Hindi Quotes, Hindi Articles, Inspirational Hindi stories, Hindi Suvichar, Health जैसे और कई सारी जानकारी पढने को मिल जाती है। इस ब्लॉग के फाउंडर Pavan Agrawal है ये ब्लॉग शुरू हुआ था February 2013 में जो आज बहुत ही आगे जा चूका है। हिंदी ब्लॉग को इन्ही लोगों ने आगे पहुँचाया है। इनका youtube चैनल भी है जो की बहुत ही अच्छे अच्छे विडियो है हम जैसे ब्लॉगर के लिए।

7. Techshole

techshole.com Blog के founder है रणजीत सिंह। Techshole भी एक बहुत ही अच्छी Hindi Technology ब्लॉग हैं जिसमें आपको ब्लॉग्गिंग, SEO, earn money, Tech Tips, Computer, और बहुत सी कंप्यूटर से जुडी एक दम सही जानकारी दी जाती है. Techshole हिंदी ब्लॉग को दिसम्बर 2019 को बनाया गया था जो की आज बहुत ही आगे जा चुकी है.

8. AchhiKhabar

इस वेबसाइट पर आप में से कुछ लोग तो कभी न कभी गये ही होंगे कभी Quotes के लिए या कभी Motivation के लिए. जिस ब्लॉग की मैं बात कर रहा हूँ वो है Achhikhabar.com इस ब्लॉग founder है Gopal Mishra। इस ब्लॉग पर अच्छे कहानी और quotes पढने को मिल जाते हैं। बहुत ही मेहनत के बाद इनका हिंदी ब्लॉग आज इस मुकाम पर पहुंचा है।

9. AchhiGyan

इस ब्लॉग की तो बात ही अलग है जिसका नाम है AchhiGyan.com इस Blog के founder है Z.A.G Admin, इनकी हमेसा से येही कोशिश रही है की कैसे लोगों को अपनी मातृभाषा हिंदी की प्रति जागरूकत किया जाये तभी से उन्होंने एक हिंदी ब्लॉग चालू और उसमे हिंदी कंटेंट देना शुरू कर दी। इस हिंदी ब्लॉग को February 2016 में चालू किया गया था। इस ब्लॉग पर आपको Hindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement से रिलेटेड बहुत से कंटेंट पढने को मिल जायेंगे।

10. Hindi Me Help

अगर आप एक ब्लॉगर है और आपका भी एक वेबसाइट है जहाँ आप कंटेंट लिखतें हैं तो आप कभी न कभी इस हिंदी ब्लॉग पर गयें ही होंगे जिस हिंदी ब्लॉग की मैं बात कर रहा हूँ उसका नाम हैं Hindimehelp.com इस ब्लॉग के founder है Rohit Mewda। ये एक ऐसा website है जिसमे की आप सभी प्रकार के जानकारी जैसे की Blogging, SEO, Social Media, the Internet, Money Making और ऐसी बहुत से जानकारी पढने को मिल जातें हैं। ये हमेशा एक हिंदी ब्लॉग लिखतें हैं ताकि लोगों को पढने और समझने और उसे सिखने में आसानी हो।

Conclusion

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह आर्टिकल Best 10 Hindi Blog 2023 जरुर पसंद आया होगा. मैं हमेशा यही कोशिश करता हूँ की readers को डोंगल क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी भी दुसरे वेबसाइट या फिर इन्टरनेट में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं हो।

मैं ये आर्टिकल जो लिखा हूँ मैंने अपने मन से लिखा है किसी के दबाव में नही लिखा है और न ही मुझे लिखने के लिए पैसा दिया गया मुझे सिर्फ लिखने का मन था तो मैंने लिखा लिया और ये जो लिस्ट मैंने आपको बताई है ये Hindime.net से लिया।

अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार की जरुरत है तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं। मेरे इस आर्टिकल को पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply