Instagram ने लॉन्च कर दिया है एक नया एप्लीकेशन जिसका नाम है Threads और इसके option भी आपके instagram के menu बार में show कर रहें होंगे. आप वही से सीधा इस एप्लीकेशन पर आ सकते हैं. और आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं. Instagram Threads App kya hai के बारे में जो की twitter को टकर देने वाला है. इस application के आते ही केवल कुछ ही घंटों में 1 करोड़ यूजर ने sign up कर लिया. Twitter को टकर देने के लिए Meta ने अपने Threads app को मैदान में उतार दिया है.
वहीँ देखा जाये तो Twitter अपने एप्लीकेशन में कई सारे बदलाव ला रहा है और वही Meta ने अपने नए एप्लीकेशन यानि Threads को google play store और Apple Store पर लॉन्च कर दिया है. आईए इस Instagram Threads App के बारें में पूरी जानकारी देते है अगर आप को Threads एप्लीकेशन की पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को आपको पूरा जरुर पढियेगा तो आईए जानतें है Instagram Threads App kya hai.
Instagram Threads App kya hai
Instagram Threads App Microblogging Text Sharing Content platform है जो की Meta द्वारा गुरुवार को लॉन्च किया गया है. यह बिलकुल Twitter की तरह है यह एप्लीकेशन आपके instagram के अकाउंट से कनेक्ट होता है इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई अलग से अकाउंट create करने की जरुरत नही है यह आपके मौजूदा Instagram अकाउंट से जुड़ जाता है और आप इसे इस्तमाल कर सकतें हैं.
इस एप्लीकेशन में आप Text sharing के माध्यम से लोगो से कनेक्ट होतें हैं जैसे की instagram है जहाँ आप फोटो, विडियो से लोगो से कनेक्ट होतें हैं वैसे ही यहाँ पर आप text के form में लोगो से कनेक्ट होतें है और यहाँ पर भी आप text के साथ फोटो, विडियो भी शेयर कर सकतें हैं. यह App पहले तो ज्यादा लोगों तक नही पहुंचा था लेकिन अब ये Instagram Threads को हर कोई इस्तेमाल कर सकता है. यह एप्लीकेशन Google Play Store और Apple Store दोनों पर लॉन्च हो चूका है.
How To use Instgram Threads App
जैसा की आप सब जानतें हैं की Threads App Android और iOs पर उपलब्ध है तो अगर इसमें से आपके पस कोई भी डिवाइस है तो आप अपने google play store या फिर apple store से इस एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से install कर सकतें है. इसे इस्तमाल करना बहुत ही आसान है जब ये एप्लीकेशन पूरी तरह से खुल जाये तो बीच में आपको एक text की तरह एक icon दिखेगा और आप वही से कोई भी text शेयर कर सकतें और ध्यान रहे आप 500 word से ज्यादा text शेयर नही कर सकतें आप अपने text के साथ साथ फोटो और विडियो भी शेयर कर सकतें हैं.
क्या Meta की Instagram Thread Twitter का एक Competitor बन सकता है?
तो जी हाँ बिलकुल ये twitter से टकर दे सकती है लेकिन वही twitter ने अपने एप्लीकेशन को Microblogging से अब वो एक अच्छा social media platform बना रहा है. Threads एप्लीकेशन बिलकुल Twitter के पुराने version की तरह है जहाँ लोग अपने Text share कर सकतें थे और ये भी वही है जहाँ लोग text कंटेंट शेयर कर सकतें हैं.
आईए अब Instagram Threads के बारे में कुछ बाते जानतें हैं जो आप सभी को पता होना चाहिए.
Instagram Threads की खास बातें.
1. क्या है Instagram Threads?
Instagram Threads App एक Text Based sharing platform है जो की Meta ने 6 July को लॉन्च किया है. इसका सीधा टकर twitter से है.
2. क्या वीडियो-फोटो भी शेयर कर सकतें हैं?
तो जी हाँ Meta ने खुद बताया है की 500 Text Charcter के साथ आप फोटो और विडियो भी यहाँ शेयर कर सकतें है. और येही पर आप सब लिंक भी शेयर कर सकतें हैं.
3. कहां से करें डाउनलोड?
Instagram Threads एप्लीकेशन को Google Play Store और Apple Store पर लॉन्च किया है जहाँ से आप सब इसे बहुत ही आसानी से Downlaod कर सकतें है इस आप अपने Instagram के Menu Bar से भी downlaod कर सकतें क्यों की इसका Option आपको instagram menu bar में दिख रहा होगा.
4. Instagram Threads App कहां-कहां उपलब्ध है?
Instagram Threads एप्लीकेशन को 100 देशों में लॉन्च किया है जो की भारत भी इसमें है और कई देश हैं.
5. क्या इस App पर Ads दिखेंगे?
अभी तक तो कोई ads नही दिख रहा क्या पता आगे चल के Meta ने इस App पर भी ads दिखना शुरू कर दे.
Conclusion
तो आप सब ने जाना की Instagram Threads App kya hai अगर आप सभी को मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को अपने फॅमिली और फ्रेंड के साथ share जरुर करें. मैं हमेशा से येही कोशिश करता हु की आप तक सही और पूरी जानकारी दी जाये ताकि आप सब को कहीं और जाने की जरूरत ना पड़े, तो मिलते हैं एक और बेहतरीन आर्टिकल के साथ. आप मेरे इस वेबसाइट पर बने रहे अच्छे अच्छे कंटेंट के लिए.