डोंगल क्या है

डोंगल क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? What is Dongle in Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप आशा करता हूँ आप और आपका परिवार ठीक होगा तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की डोंगल क्या है? और इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे इस्तेमाल करें? आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वालें हैं.


अगर आप डोंगल क्या है? इसके बारें में सभी जानकारियाँ लेना चाहतें हैं तो आज के इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढियेगा, ताकि आपको सही जानकारी मिल सके इसके लिए आप यहाँ आए हैं.

डोंगल क्या है – What is Dongle in Hindi

आप सबने इन्टरनेट डोंगल के बारें में जरुर सुना होगा कई लोगों ने तो उसे इस्तेमाल भी किया होगा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में. डोंगल एक प्रकार का USB ड्राइव होता है जो आप सब अपने Computer या फिर laptop में सॉफ्टवेर के द्वारा कंप्यूटर या लैपटॉप में Run होता है.

डोंगल में सिम डालकर चला सकतें हैं या तो अगर Wifi वाला डोंगल है तो Wifi के मदद से उसे चला सकतें हैं. ऐसे कई सारे कंपनी हैं जो डोंगल बनातें हैं उसेमें से कुछ Sim वाला डोंगल बनातें हैं तो कुछ Wifi वाला. सिंपल सी बात है की आप सिम वाले डोंगल में आप सिम डालकर इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकतें हैं.
डोंगल काफी छोटा होता है उसे आप कभी भी कहीं भी ले जा सकतें हैं बिना किसी परेशानी के और उसे किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकतें हैं. डोंगले को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है बस आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के USB पोर्ट में इसे लगाना होता है और ये सॉफ्टवेर की मदद से आपके सिस्टम पर रन हो जाता है और आप इन्टरनेट का use कर सकतें हैं.

डोंगल के प्रकार – Types of Dongle

डोंगल दो प्रकार के होतें हैं पूरी जानकारी नीचे हमने दी रखी है.

1. इन्टरनेट डोंगल (Internet Dongle)

इसमें आप सिम लगाकर चला सकतें हैं कुछ डोंगल कंपनी सिर्फ अपने सिम को चलाने देतें हैं तो वहीँ कुछ कंपनी किसी भी सिम से आप डोंगल का इस्तेमाल कर के इन्टरनेट use कर सकतें हैं वैसे देखा जाये की जब से Wifi आई और टेक्नोलॉजी इतनी तेज़ी से बढ़ रही की डोंगल का use बहुत कम होने लगा है.

2. वाईफाई डोंगल (Wi-Fi Dongle)

Wi-Fi Dongle Wi-Fi की मदद से चलता है. इसे ठीक वैसे ही चार्ज करना पड़ता है जैसे की अपने फ़ोन को चार्ज करना पड़ता है एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे कहीं पर भी रख दे और जिस भी कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप में इन्टरनेट चलाना चाहतें हैं तो आप उसे Wifi से कनेक्ट कर दें.

डोंगल को कैसे यूज़ करे

तो चलिए जानते हैं की हम सब Dongle का इस्तमाल कैसे कर सकतें हैं अपने किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में.

1. सिम वाले डोंगल से इन्टरनेट कैसे चलाये

  1. पहले आप डोंगल को कंप्यूटर या लैपटॉप के USB पोर्ट में डाले। इसे आप सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप में ही use कर पाएंगे.

  2. अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के डिस्प्ले पर Software रन का आप्शन आएगा. अगर डिस्प्ले पर ये आप्शन नहीं आता है तो आपको ये करना की आपको My Computer में जाकर डोंगल के आइकॉन पर क्लिक करके उस Software को रन करें।

  3. आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर जब Software पूरी तरह से इनस्टॉल हो जाये तब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के डेस्कटॉप पर Software का आइकॉन आ जायेगा।

  4. आइकॉन आने के बाद आपको उस Software को ओपन करके Connect पर क्लिक करना है. जैसे ही Connected लिखा आएगा. तभी आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में इन्टरनेट चलना स्टार्ट हो जायेगा और तभी आप इन्टनेट का मजा ले पाएंगे।

2. वाईफाई डोंगल का यूज़ कैसे करे

  1. पहले आप देख लें की Wi-Fi डोंगल चार्ज है की नही तब आप डोंगल को On करें।

  2. अगर Wi-Fi डोंगल On हो जाए तब आप कंप्यूटर या लैपटॉप में Wi-Fi के आप्शन में जाये और डोंगल का Wi-Fi नेटवर्क देखे और कनेक्ट के आप्शन पर क्लिक करें।

  3. अगर Wi-Fi डोंगल में पासवर्ड लगा हुआ है तो आप वही पासवर्ड डालें और Ok पर क्लिक करें।

  4. और कुछ इस तरह आपका Wi-Fi डोंगल लैपटॉप से कनेक्ट हो जायेगा. और आप इन्टरनेट का मज़ा ले पाएंगे।


Conclusion

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह आर्टिकल डोंगल क्या है (What is Dongle in Hindi) जरुर पसंद आया होगा. मैं हमेशा यही कोशिश करता हूँ की readers को डोंगल क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी भी दुसरे वेबसाइट या फिर इन्टरनेट में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं हो।

अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार की जरुरत है तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं। मेरे इस आर्टिकल को पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply