Google AdSence Disable ya Suspend hone se kaise bachaye?

Facebook
WhatsApp
Telegram

अगर आपका एक वेबसाईट है और वो google adsence से लिंक है या फिर आप नया ब्लॉग बना कर गूगल ऐडसेंस से लिंक करना चाहतें हैं तो आपको ये जानना बहुत ज़रूरी है की Google AdSense Disable या Suspend hone se kaise bachaye?

बहुत से ऐसे लोग हैं जिसका उन्हीं के किसी गलती की वजह से उनका गूगल ऐडसेंस उनके वेबसाईट से हट जाता है जिसकी वजह से वो पैसा नहीं कमा पातें हैं। जो लोग भी इंटरनेट से जुड़ें हैं वो google adsense के बारे में ज़रूर जनातें होंगे।

तो आप सभी को पता चल ही गया होगा की में गूगल ऐडसेंस के बारें में कुछ जानकारियां देनें वाला हूँ ताकि आपको कभी कोई दिक्त न आये अगर आप भी गूगल ऐडसेंस से अप्रूव करवा रहें हैं तो।

Google AdSense क्या है?

Google AdSense एक विज्ञापन प्रोग्राम है जिसे Google द्वारा  बनाया गया है। इसका इस्तेमाल वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है और इससे पैसे कमाए जा सकते हैं। जब आप Google AdSense के साथ अपने वेबसाइट को लिंक करतें हैं यानि approve करवातें और उन पर विज्ञापन लगाते हैं, तो जब भी कोई आपकी वेबसाइट पर आता है और विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो आपको कुछ पैसे मिलतें हैं।

और ये सब करने लिए, Google AdSense के इस प्रोग्राम के नियमों और शर्तों का पालन करना बहुत ही ज़रूरी है। और अगर इसका पालन नहीं करेंगे तो आपके आकाउंट को हमेशा के लिये बंद कर देता है।

बहुत से ऐसे फ़ेमस ब्लॉग और वेबसाईट है जो इसकी ही मदद से आज लाखों रुपये कमा रहें हैं। इसलिये अगर आप भी इससे पैसा कमाना चाहतें हैं तो कोई ऐसी गलती मत कीजिएगा जिसकी वजह से आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट बंद कर दिया जाये तो गूगल ऐडसेंस लेने के बाद आपको नीचे लिखे हुए प्वाइंट पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है।

Google AdSense Approve हो जाने के बाद क्या ना करें?

ये तो आपको पता ही होगा की अगर कोई नयी चीज़ आप उपयोग करने जा रहें है तो पहले उसके बारें में अच्छे से जान लेना ही बेहतर है कोई प्रोडक्ट ख़रीदतें है तो उसके साथ आपको एक user guide ज़रूर मिलता है ताकि इस्तमाल करने से पहले आप उसके बारे में कुछ जानकारी ले लें। हम नीचे कुछ प्वाइंट लिखें ताक़ि आप Google Adsense account को Disable होने से बचा सकते हैं।

1) Invalid Click Activity

इसका मतलब ये है की आपको ये देखना है की कहीं आपके वेबसाईट के ads को कोई बार बार तो क्लिक नहीं कर रहा और ये भी देखना है किस ads unit पर सबसे ज़्यादा क्लिक हो रहा हैं इसको ठीक करने के लिये आपको ads थोड़ी देर के लिये बंद कर दे और कुछ देर बाद चालू करदें इस से invalid click की प्रॉब्लम ठीक हो जायेगी।

2) Legal site पर ads place ना करें

ऐसी साईट जिसपे आप मूवी डाउनलोड करना बता रहें हैं या कोई गंदे कंटेंट के बारें में बता रहें हैं तो वहाँ पर अपने google ads ना दिखाये इस से आपकी main site हमेशा के लिये बंद हो सकता है।

3) ज़्यादा Ads ना लगायें

अगर आप अपने वेबसाईट पर बहुत ज़्यादा ads लगा देते हैं जैसे की एक ads लगा है और ठीक उसी के बग़ल में या फिर उसके नीचे लगा हुआ है। एक के पास एक ads बिलकुल ना लगायें हाँ आप ads को थोड़ी दूर पर लगाये नहीं तो आप google adsense खो सकते हैं।

4) कंटेंट या फोटो copy ना करें

इसका बात का तो आपको बिलकुल ध्यान रखना है की आप अपना ख़ुद का कंटेंट लिखे कहीं और से copy बिल्कुल भी ना करें और फोटो भी ख़ुद ही बनाए या फिर ऐसे बहुत से वेबसाईट है जहाँ आपको फ़्री में images मिल जातें हैं तो आप वहाँ से ले सकते हैं लेकिन किसी का photo डाउनलोड कर के अपने साईट में न लगायें।

5) Traffic न ख़रीदें

हाँ मैं जानता हूँ एक वेबसाईट के लिये ट्रैफ़िक कितना ज़रूरी है लेकिन इसे ग़लत तरह से पाना आपके लिये ख़तरा हो सकता है। क्यूँकि ट्रैफ़िक तो आ रहा है एक डिवाइस से आये या फिर multiple device से लेकिन एक ही जगह से आ रहा है तो आपका google adsense हमेशा के लिये बंद हो सकता है।

आज हमने क्या सीखा

तो Blogger ये तो कुछ Google Adsense जुड़ी जानकारियां जो की आप सभी को पता होना बहुत ही ज़रूरी है और हमारे इस आज के आर्टिकल को अच्छे से पढ़कर आप अपने Google Adsense को बंद होने से बचा सकतें हैं।

अगर ये post आपकी थोड़ी से भी मदद की हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें और हाँ आप हमें बता सकतें हैं की इसमें क्या ग़लत है और क्या हमें और भी कुछ add करना चाहिये।

FAQ

1. Google AdSense क्या है?

Ans. Google AdSense एक विज्ञापन प्रोग्राम है जिसे Google द्वारा  बनाया गया है। इसका इस्तेमाल वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है और इससे पैसे कमाए जा सकते हैं।


2. Google AdSense Approve हो जाने के बाद क्या ना करें?

Ans. Invalid Click Activity, Traffic न ख़रीदें, कंटेंट या फोटो copy ना करें, ज़्यादा Ads ना लगायें, Legal site पर ads place ना करें ये सभी चीज़ों से बचे ताकि आपकी वेबसाइट और google adsense दोनों safe रहे।


यह भी पढ़ें👇

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

1 thought on “Google AdSence Disable ya Suspend hone se kaise bachaye?”

Leave a Reply