C Language क्या है?

C Language क्या है? और कैसे सीखे?

Facebook
WhatsApp
Telegram

Hello मेरे प्यारे दोस्तों क्या आप को पता झी C Language क्या है? और इसे कैसे सिखा जाता है. मुझे पता है आपको नही पता होगा और आपके मन में इसे लेकर बहुत सारे प्रश्न होंगे. एक ज्ञान की बात बताऊँ अगर आप एक बढ़िया Software Engineer बनना चाहते हैं जो सबसे ज्यादा जरुरी skill है वो है coding. Coding आपको आना बहुत ही जरुरी है और भी कुछ skill है जो आपको आना चाहिए लेकिन हम सिर्फ कोडिंग की बात करेंगे तभी आप एक अच्छा Software Engineer बन पाएंगे।

मैं आपको क्यों कह रहा हूँ की आपको कोडिंग आना जरुरी है. क्यूंकि Technical Interviews में आप से कोडिंग के Theory question के साथ साथ Code लिखने के लिए भी पूछा जाता है। अगर आप एक Software Engineer बनना चाहतें है तो आपके पास कोडिंग की एक अच्छी knowledge नहीं होगी तब आप interviews में आगे बढ़ नहीं पाएंगे।

ऐसे कई सारे popular programming language जैसे की Java, C++, Python और C तो है ही. ऐसे में interview में येही सब ज्यादा तर language के बारे में आपसे पूछा जाता है।

अगर आपको भी नहीं पता की C Programming Language क्या होता है और इसे किसे सिखा जाता है, तब आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

तो फिर चलिए बिना आपका समय लिए इसकी शुरुवात करते हैं और C programming की basics के में जानते हैं.

What is C Programming Language in Hindi

C Programming Language एक high-level, general-purpose वाली programming language है जिसे पहली बार 1972 में बेल लैब्स में डेनिस रिची द्वारा बनाया गया था। यह एक Structured, procedural language है जो डेवलपर्स को skillful और कॉम्पैक्ट सॉफ़्टवेयर बनाने की अनुमति देता है।

C language का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम, एम्बेडेड सिस्टम और गेम्स के साथ साथ बहुत सारे application में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह Java, Python और C++ ऐसे कई सारे modern programming language का एक आधार बन गया है.

C Programming Language में ऐसे सिंपल syntax है जो इसे सीखना और इस्तेमाल करना बहुत ही आसान बनाता है। यह डेटा को स्टोर करने के लिए variables का इस्तेमाल करता है.

एक ज्ञान की बात बताऊँ C++ को C Programming Language का एक superset कह सकते हैं और हाँ ऐसे कुछ programs हैं जो की C में compile तो होते हैं लेकिन C++ में  compile नहीं हो सकतें। तभी तो C language को बहुत ही uniq माना जाता है.

Why C Language is used as a professional language?

तो आईए अब जानतें की C Language को एक Professional Language के हिसाब से इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है।

  • C Programming Language बहुत ही Basic Language है और इसे सीखना बहुत ही आसान होता है.
  • C Language बहुत ही Portable होता है इसे आप किसी प्लेटफॉर्म्स पर compiled और execute करा सकतें हैं.
  • C  Language के इस्तमाल से बहुत ही efficient programs लिखा जा सकता है.
  • C Language आसानी से बहुत ही low-level activities को handle कर सकता है.
  • C Language को बहुत से में प्लेटफॉर्म्स पर compile किया जा सकता है. जैसे की Window का MacOS में और MacOS का Window में.

C Language कैसे सीखे – Basics of C Programming in Hindi

अगर आपको C language सीखना है तो सबसे पहले आपको C Programming के कुछ fundamental को समझना होगा. इसको सिखने के लिए आप को ऐसे कई सारे ऑनलाइन source मिल जायेंगे जैसे की कोई वेबसाइट या ब्लॉग या फिर आप ऑनलाइन कोर्स खरीद कर भी सिख सकतें हैं.

अगर आपको ऑनलाइन फ्री में इसे सीखना है वो भी विडियो के साथ तो आपको Youtube से अच्छा source कहीं नही मिलेगा. Youtube पर ऐसे बहुत से विडियो है जिस से आप बहुत ही अच्छे से C Language को सिख सकतें हैं.

तो आईए अब कुछ ऐसे वेबसाइट के बारें में जानतें हैं जहाँ से आप फ्री में C Programming Language सिख सकतें हैं.

  • w3schools.com
  • tutorialspoint.com
  • learn-php.org
  • Geeksforgeeks.org

C Language के बारे में कुछ Interesting Facts

  • C को invent किया गया था एक operating system को लिखने के लिए, जिसका नाम है UNIX.
  • C language successor है B language का जिसे की introduce किया गया था early 1970s में।
  • C language को formalized किया गया American National Standard Institute यानि की ANSI जे द्वारा सन 1988 में।
  • UNIX Operating System को पूरी तरह से C language में लिखा गया है।
  • C Language आज के समय में भी सबसे ज्यादा popular और ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला System Programming Language है।
  • ज्यादातर सभी state-of-the-art software को C में ही implement किया गया है।
  • अभी के सबसे popular Linux OS और RDBMS MySQL भी C language में लिखे गए हैं।

C का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?

C language को बहुत से जगहों पर इतेमाल किया जाता है, ऐसे कुछ जगहें है जहाँ C का इतेमाल किया जाता है जैसे की:-

  • Operating Systems
  • Language Compilers
  • Assemblers
  • Text Editors
  • Print Spoolers
  • Network Drivers
  • Modern Programs
  • Databases
  • Language Interpreters
  • Utilities

आज आपने सिखा

मुझे उम्मीद की आप सभी को आज का मेरा ये आर्टिकल C Language क्या है? अच्छा लगा होगा अगर आपका कोई सवाल है तो मुझे आप comment कर के बता सकतें हैं और हाँ अगर आज आपको थोडा सा भी कुछ सिखने को मिला है तो आप ये आर्टिकल अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर share जरुर कीजियेगा, तो चलिए मिलतें हैं एक और आर्टिकल के साथ और हाँ ये आर्टिकल पढने के धन्यवाद!

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply