Successful Blogger kaise Bane

Successful Blogger kaise Bane – Hindi me

Facebook
WhatsApp
Telegram

Successful Blogger Kaise Bane :- Hey, दोस्तों, क्या आप भी घर बैठे है और आप पैसा कमाने के बारें में सोच रहें है और आप को कोई काम भी नही मिल रहा है या आप ब्लॉगर बनाना चाहते है पर आप को कोई idea नही मिल पा रहा है, तो आईये जानते की आप एक ब्लॉगर कैसे बन सकते है Successful Blogger Kaise Bane.

हम सब हर एक दिन इन्टरनेट का इस्तेमाल तो करतें ही है और गूगल पर कुछ न कुछ search कर के हम उसे पढ़ते रहतें हैं क्या आप जानते है की ये जानकारी हमें कैसे मिलती है। अगर आप नही जानते तो हम आप की जानकारी के लिए बता दें की ये जानकारी आप को blog से मिलती है।

आज कल तो लोग घर में रह कर पैसा कमा रहें हैं और अपना जीवन जी रहें है हर किसी के मन में job करनी की इच्छा तो जरुर होती पर जो लोग घर बैठे है वो रोज ना रोज इन्टरनेट पर पैसा कमाने का जरिया खोजते रहतें हैं।

आज के समय में पैसा कमाना बहुत जरुरी हो चूका और इसी समय में ब्लॉग्गिंग को बहुत अच्छा माना जा रहा है क्यों की इसमें पैसा तो उसके साथ साथ लोगों से लोग्प्रीयता भी मिलती है। तो चलिए जानते है की आप एक ब्लॉगर कैसे बन सकतें है:-

 

Blog होता क्या है-

ब्लॉग एक अंग्रेज़ी शब्द है जो Web Blog का छोटा नाम है इस की शुरुआत 1998 में हुआ था और इसे गूगल ने लाया था और ये गूगल का फ्री service है जो आप सब अपनी बात को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते है।

ब्लॉग पर लिखी गई हर एक पोस्ट हर उस इंशान के पास पहुँचती है जो उसके बारें में गूगल पर search करता है।

ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होती जो आप फ्री में बना सकतें हैं। फर्क बसा इतना है की वेबसाइट बनाने के लिए हमें कोड की जानकारी होनी बहुत जरुरी है और इसको बनाने में पैसा भी लगता है पर आप blog फ्री में बना सकते हैं गूगल इस को इस तरह design किया है ताकि हर कोई इसे इस्तेमाल कर सके।

ब्लॉग बनाने में हमें वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे की:- Blogger, WordPress, Tumblr, Medium अत्यादि की जरुरत होती है।

हर कोई व्यक्ति आसानी से अपना blog बड़ी ही जल्दी बना सकता है। अगर आप अभी शुरू कर रहें हैं तो आप फ्री में blog बना सकते है पर अपनी जरुरुत के हिसाब से बदल भी सकते हैं क्योंकि फ्री के ब्लॉग में ज्यादा कुछ नही होता है। ब्लॉग का आकार वेबसाइट से छोटा होता है इसीलिए लोग इसे Digital Diary भी कहतें हैं।

ब्लॉग में हर वो चीज़ होती है जिन्हें आप को जरुरत होती है जैसे की:- Photo, Video, Text, File अत्यादि इसम होता है ब्लॉग के content को पोस्ट कहा जाता है आप अपने पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है| आप किसी भी विषय में blog लिख सकते हैं और लोगो तक शेयर कर सकते हैं।

अगर आप को समझ नही आ रहा की blog किस पर लिखे तो इस पोस्ट पे जरुर जाएँ [ब्लॉग्गिंग के लिए Best Blog Niche Idea in Hindi 2021] ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहतें है और जो काम ब्लॉग पर होता है उसे ब्लॉग्गिंग कहते हैं| तो चलिए अब जानते है की आप ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं। ब्लॉग्गिंग को दो हिसों में बंटा गया है एक है Personal Blog और दूसरा है Professional Blog.

Personal Blogging क्या होता है

Personal blogging से आप तो थोडा अंदाज़ा लगा ही सकते है की ये personal मतलब की खुद के बारे में लिखना इसी को personal blogging भी कहा जाता है। अगर आप के साथ भी कोई घटना हुई है या आप के पास कोई कहानी है या आप के पास कोई तजुर्बा है तो आप इस पर भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

Professional Blogging क्या होता है

प्रोफेशनल blogging वो लोग करते है जो उसे अपना job या business समझते है और पैसा कमाते है ये लोग इस से इतना पैसा कमा लेते है जो अपना सपना पूरा कर सके और एक अच्छी जीवन जी सकें। अगर आप सोच रहें की ये बहुत आशान होता है जो आप बिलकुल गलत सोच रहें हैं ये आशान तो होता है पर इसमें मेहनत करना बहुत जरुरी होता है इसे शुरू करने से पहले आप को planning कर के आगे बढ़ना होगा और आप को धीरज रखना होगा तभी आप ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकते हैं।

अगर आप इसमें सफल हो गयें तो आप इसे कई तरह से monetize कर सकतें है जैसे की- Google ads, Advertising, Affiliate, और आप पैसा कमा सकते हैं चलिए अब जानते हैं की आप ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं।

Blogger कैसे बने

ब्लॉगर एक व्यक्ति होता है जो समय समय पर पोस्ट डालता रहता है ब्लॉगर बनाने के लिए कोई ज्यादा knowledge की जरूरत नही होती और ना ही कोई योग्यत की होती ब्लॉग्गिंग कोई भी व्यक्ति कर सकता चाहे वो एक house wife हो या कोई student हो या कोई worker इसे कोई भी कर सकता है।

अपने खली समय पर कभी भी कहीं भी हर वो व्यक्ति इसे कर सकता है जो लिखना पसंद करता हो बस उसे ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ जानकारी होनी बहुत जरुरी है इसे पढ़ कर तो आप को थोडा सा ज्ञान तो हो ही गया होगा।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको Successful Blogger Kaise Bane पोस्ट से ये पता चल ही गया होगा की ब्लॉगर कैसे बने और हमें blog के लिए क्या क्या करना होता है। अगर आप को ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो ये पोस्ट अपने दोस्तों और फॅमिली को जरुर शेयर करे ताकि ये ज्ञान उन्हें भी मिल सके [ज्ञान देने से ज्ञान घटता नही बल्कि बढ़ता है]

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply