Free Blog Kaise Bnaye

Free Blog Kaise Bnaye Step By Step – Hindi me

Facebook
WhatsApp
Telegram

Free Blog Kaise Bnaye Step By Step – Hindi me:- हेल्लो, दोस्तों अगर आप एक फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो सही site पे आयें है हम आप को ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप? जानकारी देने वाला हूँ वो भी हिंदी में, तो चलिए शुरू करते हैं .

यह एक गूगल का फ्री टूल है जहाँ आप फ्री में एक अच्छा वेबसाइट बना सकते है और पैसा कमा सकते है. जिनको नही पता की एक ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जाता है हम उनकी जानकरी के लिए बतादें की सबसे पहले आप को 20 से 25 आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है और थोडा बहुत traffic लाना पड़ता है मतलब की यहाँ पर लोगो को लाना पड़ता है और उसके बाद आप गूगल ADSENSE से अपने ब्लॉग को रजिस्टर करना पड़ता है और जैसे ही गूगल से आप के ब्लॉग को approval मिल जाता फिर आप के ब्लॉग पे ads लग जाता है उर आप उसी ads से पैसा कमाते हैं। तो चलिये एक फ्री में ब्लॉग बनाना जान लेतें हैं।

फ्री में ब्लॉग बनाये

  1. सबसे पहले आप को गूगल में Blogger search करना होगा।
  2. उसके बाद आप को अपना ईमेल choose करना होगा जिस से ब्लॉग create कर सकते हैं।
  3. फिर आप को अपने blog का tittle रखना होगा जो आप रखना चाहते है आप निचे फोटो में देख सकते हैं।
  4. उसके बाद आप अपने ब्लॉग का address रखना होगा जो आप रखना चाहते हैं अगर वो जो आप address रख रहें है अगर वो उपलब्ध नही रहेगा तो कुछ ऐसा लिखा आ जायेगा फिर आप को एक uniq नाम रखना होगा जैसा आप photo में देख सकतें हैं।
  5. इसके बाद आप को अपने ब्लॉग का डिस्प्ले नाम रहना होगा की आप अपने रीडर के लिए क्या नाम दिखाना चाहते हैं।
  6. उसके बाद आप फिनीस कर देंगे और आप ब्लॉग बन जायेगा।

आप अपने blog का डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, तो चलिए इस डैशबोर्ड में जितना भी टूल है उसके बारे में हम आप को बताते है।

1. New Post

यहाँ आप आप जो भी लिखना चाहते है यहाँ से आप को लिखना पडता है जैसे आप मान लीजिये आप को कोई आर्टिकल लिख्नना है तो आर्टिकल लिखने से पहले आप को एक niche चुनना होगा अगर आप को नही पता niche क्या होता है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और आप एक अच्छा niche चुन सकते है| तो आप येही से अपना न्यू पोस्ट लिख सकते हैं।

आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आप को कुछ ऐसा देखने को मिल जायेगा. तो सबसे पहले आप को अपने पोस्ट का tittle देना है जिसके बारे में आप लिखना चाहते है. उसके बाद आप को उसके बारे में पूरा detail लिखना है जिस भी topic पे आप लिख रहे हो पूरा लिखने के बाद आप को अच्छे से एक बार पढ़ लेना चाहिए ताकि कुछ भी गलत ना हो. आप चाहे तो अपने पोस्ट में photo या video ऐड कर सकते है येही से।

2. Post

यहाँ से आप जितना भी पोस्ट लिखे होंगे आप यहाँ से देख सकते है और आप यहाँ से भी एक नया पोस्ट लिख सकते है. आप अब तक कितना पोस्ट लिख चुके हैं यहाँ से आप बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

3. Stats

आप यहाँ से देख सकते है की आप ब्लॉग पर कितने लोग आये है या कितने व्यूज आये है आप यहाँ से देख सकते हैं।

4. Comments

आप यहाँ से देख सकते है की आपने जो भी पोस्ट डाले है उस पोस्ट पर कितने लोग कमेंट्स किये है और आप येहीं से उनके कमेंट्स का रिप्लाई दे सकते हैं।

5. Earning

जैसे हम पहले ही बता चुके हैं की आप गूगल पे adsence account बना कर पैसा कमा सकते है तो आप येहीं से account बना सकते है, जो भी आप earningहोगी ads से तो आप येही से देख सकते हैं की आप कितना पैसा कमा चुके है।

6. Pages

जो भी आप पेज बनाना चाहते है आप येही से बना सकते हैं जैसे की About us, Terms and Conditions, Privacy Policy यह सब पेज बनाना बहुत जरूरी होता है नही तो आप को adsence का approval नही मिलेगा अगर आप को नही पता ये पेज कैसे बनाया जाता है तो आप youtube पे ऐसे कई सारे video आप को दखने को मिल जायेंगे और आप बहुत ही आसानी से पेज बना सकते हैं।

7. Layout

यहाँ पर जो भी आप थीम इनस्टॉल करेंगे आप येही से उसके design कर सकते हैं जैसे की header, menu, side bar, Footer, Logo और भी बहुत कुछ आप येही से सब कुछ कर सकते है।

8. Theme

आप को अपने ब्लॉग के लिए जो भी थीम चाहिए आप येही से उसे ले सकते फ्री में अगर आप को इस site पे कोई भी थीम अच्छा नही लगता है तो आप इस वेबसाइट Free Theme से थीम download करके यहाँ पर upload कर सकते हैं।

9. Setting

अगर आप कुछ छोटी बड़ी setting करनी है तो आप येही से कर पाएंगे अगर आप को कोई custom domin add करना है तो आप कर सकते है अगर आप को अपना ब्लॉग remove करना है तो आप येही से कर पाएंगे।

10. Reading

यहाँ पर आप को सारे अपडेट देखने को मिल जाते हैं और आप यहाँ से कुछ जानकारी भी ले सकते है जो आप को समझ नही आ रहा है।

11. View Blog

अगर आप को अपना ब्लॉग देखना है तो आप इस पर क्लिक कर के आप अपना ब्लॉग देख सकते है।

अगर आप को ये आर्टिकल Free Blog Kasie Bnaye Step By Step-Hindi me अच्छा लगा हो तो please मेरे इस वेबसाइट को subscribe जरुर कीजियेगा और अपने दोस्तों को शेयर भी कीजियेगा. तो अब मिलते है अगली पोस्ट तब तक के लिए आप को best of luck.

HAPPY BLOGGING

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply