ब्लॉग क्या होता है

What is a Blog ? ब्लॉग क्या होता है ? Hindi me

Facebook
WhatsApp
Telegram

Blog क्या होता है ? क्या आप जानते हैं की ब्लॉग क्या होता है, नही ना मुझे पता है आप नही जानते होंगे तभी तो आप मेरे इस blog पर आयें है | तो चलिए जानते है की blog होता क्या है | इसे आप भी कर सकतें हैं :-

Hello, दोस्तों मैं प्रियांशु गुप्ता और मैं स्वागत करता हूँ एक और नए पोस्ट में

अगर आप मेरे इस blog पर नयें हैं तो please मेरे इस blog को Follow, Like, Comment, और share करना मत भूलियेगा |

आप भी कभी ना कभी तो Google पर कुछ ना कुछ search जरुर किया होगा, और आप आर्टिकल भी पढ़ें होंगे दरसल वो एक blog है |

ब्लॉग होता क्या है ?

ब्लॉग एक ऐसा  Website होता है जहाँ आप अपने विचार और अपना ज्ञान लिख कर लोगो तक पहुंचा सकते हैं | इसे आप एक dairy के रूप में भी समझ सकते हैं | क्योंकि पहले के जमाने के लोग जैसे dairy लिखा करते थे वैसे ही आज के जमाने के लोग blog लिखते हैं | Blog रखने की गतिविधि को Blogging कहते हैं | और जो ब्लॉग लिखते हैं उन्हें Blogger | जैसे की मैं एक blog लिखता हूँ और लोग मुझे ब्लॉगर के रूप में जानते हैं |

Blog कोई भी शुरु कर सकता है आप भी शुरु कर सकतें है | Blog को दो प्रकार के site से आप शुरु कर सकतें है:-

  1. Blogger यहाँ पर आप फ्री में account बना सकतें हैं और आप येहीं से आप शुरुआत कर सकतें है|
  2. WordPress यहाँ पर भी आप blog बना सकतें है पर ये फ्री नही है यहाँ पर आप को पैसा देना पडेगा वो wordpress को नही बल्कि एक hosting और एक domin के लिए | अगर आप को नही समझ आ रहा है तो आप ऐसे समझ लीजिये |अगर आप एक blog शुरु करेंगे तो आप को एक नाम रखना होगा, तो आप समझ लीजिये की उसी नाम के लिए आप पैसा दे रहे हो |

आने वालें पोस्ट में मैं आप को बताऊंगा की एक blog आप कैसे शुरु कर सकतें हैं  फ्री और paid दोनों बताऊंगा तो मेरे इस blog को Follow कर दीजियेगा |

HAPPY BLOGGING

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply