Earn Karo

Affiliate marketing se paisa kaise kamaye- Earn Karo

Facebook
WhatsApp
Telegram

Hello, दोस्तों मेरा नाम प्रियांशु गुप्ता है और मै एक Blogger हूँ और Earn Karo से पैसा भी कमाता हूँ | इस blog में आज आप को ये बताऊंगा Earn Karo से आप भी कैसे घर बैठे ढेर सारा पैसे कैसे कमा सकतें हैं  | Earn Karo से आप Amazon, Flipkart, Myntra, Ajio, Big Bazar, जैसी कंपनी के लिंक को शेयर कर सकतें हैं | अगर कोई इस लिंक से सामान खरीदता है तो आप को मिलेगा Profit, तो चलिए जानते हैं कैसे आप को मिलेगा Profit.

अगर आप मेरे इस blog पर नए हैं तो मेरे इस blog को Follow, Like, और  Comment जरुर कीजियेगा की आप को ये कैसा लगा:-

सब से पहले आप को Playstore से Application Download करना पड़ेगा | इस application का नाम है Earn Karo.  Download करने के बाद उस application को खोलें | फिर आप को एक free Account बनाना पड़ेगा | निचे दिये गये Step को Follow करे:-

  1. Application को खोलने के बाद SIGN UP पर click करें |
  2. आप FACEBOOK या अपना DETAIL भरें जैसे की अपना नाम, अपना Email address, और एक Password और Mobile Number भरें |
  3. इसके बाद GET OTP पर Click करे और मोबाइल पर भेजे गये OTP को डाले |
  4. फिर Verify OTP पर click करके SIGN UP हो जाएँ |

अब चलिए पैसा कमाना शुरु करते हैं:-

PRODUCT SHARE  

 

जैसे मान लीजिये आप को ये T-shirt अच्छा लगता है तो इस T-shirt को आप कहीं भी शेयर कर सकते है जैसे की Facebook, Instagram, Whatsapp. शेयर करने बाद अगर उस T-shirt को कोई भी आप के लिंक से खरीदेगा तो आप को मिलेगा Profit.

अगर आप को नहीं पता की Profit कैसे मिलेगा तो मै बताता हूँ की आप को Profit मिलेगा कैसे | जैसे की जो आप T-shirt शेयर किये हैं अगर उस T-shirt का दाम 390 का है तो आप को उसी का आधा आप को मिलेगा मतलब की आप को मिलेगा 59 रुपए | ऐसे ही आप Profit कमा सकते हैं |

MAKE LINKS

मेक लिंक का मतलब आप अपना खुद का लिंक बना कर सामान को शेयर कर सकते है और profit कमा सकते हैं | तो चलिए जानते हैं की ये काम कैसे करता है |

अगर आप को कोई Product शेयर करना है जो यहाँ पर नही है बल्कि Flipkart, Amazon, या कहीं और है तो आप को उस SITE पर Product को Search कर लेना है |

जैसे मान लीजिये आप को Amazon पर कोई प्रोडक्ट् अच्छा लगा है और आप उसे सेल करना चाहते हो | आप को उस product के ऊपर की और शेयर का option मिल जायेगा उस शेयर के option पर क्लिक कीजियेगा तब आप को वहां पर कई option दिखेंगे जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter और बहुत कुछ और वहीँ पर आप को Earn Karo का भी option देखने को मिल जायेगा | जब आप उस option पर क्लिक करेंगे तो आप तुरंत मेक लिंक पर पहुँच जायेंगे और आप का लिंक वहां पर paste हो जायेगा | अगर आप चाहे तो उस PRODUCT का लिंक कॉपी करके PASTE कर सकते है | उसके बाद आप को MAKE PROFIT LINK पर क्लिक करना और आप का लिंक बन कर तैयार हो जायेगा और आप उस लिंक को कहीं भी शेयर कर सकते हैं |

PROFIT RATES

यहाँ पर आप किसी भी Company का profit देख सकतें है की आप को कितना Percent तक profit मिल सकता है | जैसे की Flipkart, Amazon और कई सारे Company का आप देख सकते हैं |

HISTORY

History में आप अपना शेयर देख सकतें हैं की आप कितना लिंक शेयर किये है और अपना earning देख सकतें हैं | यहाँ पर आप जितना लिंक शेयर किये होंगे उस पर कितने लोग क्लिक किये हैं आप वो भी देख सकते हैं और अपना share ID भी देख सकते हैं |

PROFILE

यहाँ पर आप अपना प्रोफिल देख सकतें हैं | यहाँ से आप अपना Earning देख सकते हैं |

Payment में जा कर आप अपना पैसा अपने bank खाते में लें सकतें हैं |

Payment history में जा कर आप अब तक कितना पैसा अपने bank में ले चुके हैं यहाँ पर आप देख सकतें हैं |

My Referral आप इस एप्लीकेशन को कहीं भी शेयर करेंगे तो आप को बिना कुछ किये आप को 10% का profit होगा |

अगर आप के लिंक से कोई भी इस एप्लीकेशन को download करेगा तो आप को 10% का profit होगा और यहाँ पर आप अपना referral network देख सकतें हैं की आप कितने लोगो को ऐड कियें हैं और येहीं पर आप को  call का option दिख जायेगा अगर आप को कोई भी दिक्त आती है तो आप येही से कंपनी से बात कर सकते हैं,और ये एप्लीकेशन आप को कई भाषा में मिल जायेगा |

 

तो आप सोच क्या रहे हो जाओ जल्दी से ये एप्लीकेशन download करो और आज से ही अपनी Earning शुरु कर दो, इस application का लिंक निचे दिया गया है | Download Now पर click करो

DOWNLOAD NOW

HAPPY BLOGGING

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply