Chat GPT

Chat GPT क्या है, कैसे काम करता है, और कैसे इस्तेमाल करें?

Facebook
WhatsApp
Telegram

आज की इस दुनिया में लोग बहुत आगे जा रहें हैं और वही देखा जाये तो टेक्नोलॉजी हमसे भी आगे जा चुकी है और आज कल जो टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में ट्रेंड्स हो रही है वो है AI और रोबोट वहीं AI में सबसे तेज़ जो अब चल रहा है वो है Chat GPT आप सबने इसके बारें में तो जरुर सुना होगा है और कुछ लोग तो बोल रहें हैं की ये google को भी पीछे छोड़ देगा.

जो जानकारी मिली है कहा जा रहा की आप Chat GPT से कोई भी सवाल करतें हैं तो आप को उसका जवाब देता हैं शायद आप में से कुछ लोग तो इसका इस्तेमाल कर भी चुके होंगे जो इसके बारे में कुछ नही जानतें हैं हम आज के इस आर्टिकल में आपको Chat GPT की पूरी जानकारी देने वाला हूँ, तो आप सब इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरुर पढियेगा, चलिए देरी नही करते हैं और जानते हैं की आखिर ये Chat GPT क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाये.

Chat GPT Intro 2023

NameChat GPT
WebsiteChat.openai.com
Release Date30 Nov 2022
TypeArtificial Intelligence Chat GPT
LicenseProprietey
Original AuthorOpenAI
Chat GPT CEOSam Altman

What is Chat GPT?

Chat GPT शायद सबसे तेज़ी से बढती तकनीक है जिसे दुनिया ने कभी सीखी है. क्या आपको यकीन नही हो रहा है तो चलो आप सभी को मैं यकीन करवाता हूँ. आपको 1 मिलियन यूजर तक पहुँचने के लिए यदि 10 लाख लोग उस टेक्नोलॉजी का use कर रहें हैं, तो Netflix को वहां तक पहुँचने में 3.5 साल लग गये, Airbnb को 2.5 साल लग गये, Facebook को सिर्फ 10 महीने लगे, Spotify को 5 महीने लगे, Instagram को केवल 2.5 महीने लगे, iPhone को लगभग 75 दिन लगे, लेकिन एक ऐसी चीज़ है जो केवल 5 दिनों में 1 मिलियन यूजर तक पहुँच गया और वो है Chat GPT.

Chat GPT क्या है? Chat GPT एक Artificial Intelligence Text Generation Tool है जहाँ आप उससे Chat करके कुछ भी generate कर सकते हैं, आप किसी भी प्रश्न का उत्तर पा सकतें हैं और आप इससे कोई भी काम कर सकतें हैं जो आप Chat GPT के माध्यम से उत्तर पाना चाहतें हैं.

Chat GPT Full Form

अगर आपको Chat GPT का Full Form नही पता है तो मैं आपको बता दू की Chat GPT का Full Form है Chat Generative Pre-Trained Transformer. आपके जानकरी के लिए बता दें की Chat GPT को 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च  किया गया था. और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट है chat.openai.com है.

Chat GPT कैसे काम करता है?

Chat GPT openai के द्वारा बनाया गया एक AI टेक्नोलॉजी है जो यूजर के द्वारा लिखा गया प्रश्न उनके text के माध्यम से उन्हें उत्तर देता है, जो जानकारी मिली है Chat GPT GPT-3 का एक अपडेट वर्शन है और ये उसी के आधार पर बनाया गया है. Chat GPT को ऐसे बनाया गया है जो ह्यूमन के सभी प्रश्न का उत्तर दे देता है.

अगर आप Chat GPT से कुछ पूछ रहें हैं तो ये आपके सवालों का जवाब chat कर के देता है, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने दोस्तों से chat करतें हैं सोशल मीडिया पर वैसे ही Chat GPT भी है जो आपके हर सवाल का जवाब तो देता ही है लेकिन ये भी एक मस्त बात है की ये chat की तरह आपके सवाल को वहां लिखता है.

Chat GPT क्या कर सकता है?

तो दोस्तों आप सब इस Chat GPT के पोस्ट में ये जाना की Chat GPT क्या होता है, कैसे काम करता है, और भी बहुत कुछ लेकिन अभी भी कुछ चीज़े बाकी की है जो आप सभी को जान लेना चाहिए, तो आईए जानतें हैं Chat GPT के कुछ Features के बारें में

  • Chat GPT की मदद से आप कोई भी कंटेंट लिख सकतें हैं और शायद येही features इसको खास बना देती है.
  • अगर आप Chat GPT से कोई भी सवाल पूछ्तें हैं तो Chat GPT आपके सवाल का जवाब एक रियल टाइम ह्यूमन की तरह देता है, ऐसा लगता की आपको AI नही बल्कि ये इन्शान आपके सवाल का जवाब दे रहा है.
  • Chat GPT की सहायता से निबंध, एप्लीकेशन के लिए कोड लिख कर उसे रेडी किया जा सकता है.
  • Chat GPT पर हर सुविधा का लाभ एक दम फ्री में लिया जा सकता है.

Chat GPT को कैसे Download करे?

साफ़ साफ़ कहूँ तो Chat GPT को डाउनलोड नही किया जा सकता क्यों की ये कोई एप्लीकेशन नही है. अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो आपको अपने ब्राउज़र में इसकी वेबसाइट में जा कर आप इस से कोई भी सवाल पूछ सकतें हैं, बस आपको openai के वेबसाइट पर जाना होगा ये फिर “https://www.openai.com/” इस लिंक को आप अपने ब्राउज़र में ओपन कर के भी Chat GPT का इस्तेमाल कर सकतें हैं और अपने किसी भी सवाल का जवाब पा सकतें है बिलकुल रियल टाइम में.

Chat GPT को कैसे Use करे?

जैसे की अभी मैंने आपको बताया की आप इसकी वेबसाइट पर कैसे जा सकतें हैं और Chat GPT को इतेमाल कर सकतें हैं, लेकिन आईए जानतें हैं पुरे विस्तार में की Chat GPT को कैसे Use करे, बताये गये स्टेप को फॉलो कर के आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकतें हैं.

  • पहले तो आपको अपने मोबाइल या PC में एक कोई भी ब्राउज़र को खोल लेना है.
  • फिर आपको Chat.openai.com इस वेबसाइट पर जाना है. आप गूगल में सर्च कर के भी जा सकतें हैं.
  • उसके बाद आप Chat GPT के वेबसाइट पर आ जायेंगे और आपको तुरंत एक पॉपअप आएगा और वहां पर आपको दो आप्शन show करेगा एक Sign Up और दूसरा Login का तो आपको Sign Up के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको अपने जीमेल से एक अकाउंट बना लेना है.और नाम के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको अपनी कुछ डिटेल्स वहां पर भरना होगा.
  • और इस तरह आपका Chat GPT पर अकाउंट बन जाता है और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकतें है.

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply