Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – Without Investment

Facebook
WhatsApp
Telegram

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों अगर मैं कहूँ की आप घर बैठे बिना एक भी पैसा खर्च किये आप पैसा कमा सकते हैं तो शायद आपको विश्वास ना हो पर ये सच है आप Meesho App से बिना एक भी पैसा खर्च किये आप घर बैठे online business कर सकते है पर आपको इन्टरनेट, मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट का होना बहुत जरुरी है, तो क्या आज के समय में यह कहना गलत होगा की आप लोग घर बैठे पैसा कमा सकते है|

Meesho App se paise kaise kamaye वो भी घर बैठें बिना कोई investment किये जानना चाहते है तो ये post आपके लिए है| meesho app से आसानी से 25000 से 30000 रुपया घर बैठे कमा सकते है|

Meesho Application एक reselling Application है जिसको आप आसानी से घर बैठे इनके सामान को sell करके पैसा कमा सकते है| meesho पर ढेर सारे products available है जिसको आप बिना अपनी जेब से एक भी पैसा लगाए बस प्रोडक्ट को sell करके और उसमे अपनी margin या कमीशन add करके पैसा कमा सकते है इसके लिए कोई आपको offline shop लेने की भी ज़रुरत नहीं पड़ती है और ना ही जाने की आप सब कुछ घर बैठे सकते हैं|

Meesho App से पैसा कैसे कमाए – जानिए हिंदी में

1. Meesho App डाउनलोड कैसे करें

सबसे पहले आप को Google Play Store को खोल लेना है फिर आप को सर्च करना है Meesho App और आप वहां से डाउनलोड कर सकते है अगर आप को येही से करना है तो निचे दिए गया डाउनलोड बटन है उस पे क्लिक कर के आप सीधे meesho app पर पहुँच जायेंगे|

DOWNLOAD

2. Meesho App पर रजिस्टर कैसे करें 

Meesho App को डाउनलोड होने के बाद आप उसे Open कीजिये फिर आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर verify कर लीजिये? verify करने के बाद आप के सामने कुछ विडियो चलने लगेंगी जिसमे आपको ये बताया जायेगा की आप meesho से प्रोडक्ट सेल कर के पैसा कैसे कमा सकते हैं आप चाहें तो विडियो को skip भी कर सकते है| क्योंकि मैं आप को पूरा बताने वाला हूँ| इन सब के बाद आप को अपनी कुछ जानकारी देनी होगी, उसके बाद आप Meesho के होम पेज पर आ जायेंगे और आप को अपना Profile बनाना होगा|

3. Choose a Products

सबसे पहले आप को उस प्रोडक्ट को चुनना है जिसे आप बेच सकते है या फिर वो प्रोडक्ट चुनिए जिसे आप के परिवार, दोस्त, या फिर आस-पास के लोगों को जिस प्रोडक्ट की जरूरत है आप उसे चुन सकते हैं|

4. Product Share कहाँ करे 

प्रोडक्ट चुन लेने के बाद आप को उसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि सोशल मीडिया पर आप को प्रोडक्ट को शेयर कर देना है| अगर आप को वहां  से customer मिल जाते हैं तो आप को अगला स्टेप फॉलो करना है|

5. Order मिल जाये तो क्या करें 

सबसे पहले आप को उस customer से नाम, मोबाइल नंबर, और उसका घर का पता पूछ लेना है| वो customer जहा भी लेना चाहता है| फिर आप को सारा detail fill करने के बाद आप आपना Margin add करें और हाँ margin add करना बिलकुल ना भूले क्यों की जो भी आप Margin add करेंगे वही बस आप के बैंक अकाउंट में आएगा| याद रहे आप शुरुवात में ज्यादा Margin add ना करे|

6. Margin क्या होता

जैसे मान लीजिये 200 रूपये का सामान है और आप जितना margin add करना चाह रहें है कर लीजिये चलो मैं कर दिया 20 रूपये अब सामान कितने का हो गया 220 रूपये का अब इसी दाम पर आप का customer प्रोडक्ट क पैसा pay करेगा और आप को 20 रूपये मिल जायेगा और आप को हर मंगलवार को आप के बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा, जान लीजिये पैसा तभी आयगा जब आप अपना बैंक अकाउंट add करेंगे|

7. Meesho से Help कैसे ले

Meesho में हेल्प सेंटर भी है जहाँ आप meesho से जुडी कोई भी सवाल है तो आप यहाँ से पूछ सकते है| आप के ही जैसे लोग वहां पर पहले से ही सवाल किय रहते है और उसका जवाब भी होता है तो आप उसे भी पढ़कर आप अपना जवाब पा सकते है| अगर आप को contact करना है तो वह पर Helpline Number और Email दिया गया है, जिससे आप meesho से contact करके आप अपना सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब पा सकते है| ये हैं Meesho के Helpline Number और Email ID.

  • Helpline Phone Number – 08061799600
  • Email ID – help@meesho.com

8.Meesho App क्या है 

Meesho भारत का #1 Reselling platform  है जहाँ आपको होलसेल price पर लाखो प्रोडक्ट देखने को मिल जाते है जो की बहुत कम दाम के होते हैं और आप उसे अपना margin add करके sell कर सकते हैं| Meesho से लग भग 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं और वो घर बैठे बिना Investment किये  20000 से 30000 तक महिना कमा रहें हैं|

My Opinion

दोस्तों आज के इस Post में हमने आपको बताया Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – Without Investment Business या फिर Work Form Home के बारे में और मैं उम्मीद करता हूँ की आपके सभी doubts clear हो गए होंगे| Online घर बैठे पैसे कमाने का मीशो एक अच्छा platform है और आप अभी मेरे डाउनलोड बटन से meesho को डाउनलोड कर लीजिये और आप भी घर बैठे पैसा कमाईये|

अगर ये post आपको पसंद आया हो तो इसे Whatsapp, Facebook, Instagram और Twitter पर ज़रूर शेयर करे और अपने दोस्तों को भी बताये धन्यवाद|

HAPPY BLOGGING

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply