Top 10 Youtube channel start in 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

Hello!!! दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे 24 hindi gyan blog पर, आज हम आप लोगों को Top 10 Youtube Channel जो आप 2021 में शुरु कर सकते हैं | अगर आप अभी तक कोई चैनल youtube पर नही बनाया है, अगर आप सोच रहें की कौन सा चैनल शुरु करें Gaming का करें या Tech का करें या कोई और अगर आप अभी तक कोई भी topic सोच नही पा रहें है की किस पर चैनल शुरु करें तो मै आज आपकी मदद कर देता हूँ इस सारी topic से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकतें हैं, तो आप मेरे साथ बने रहिये |

अगर आप मेरे इस blog पर नए हैं तो मेरे इस blog को Follow, Like,Share and Comment जरुर कीजियेगा तो चलिए आप का जादा टाइम नही लेंगे क्यों की आप को चैनल भी तो बनाना है चलिए शुरु करते हैं :-

  1.  Topic है वो है GAME, Gaming एक ऐसा topic है जो पूरी दुनिया में इसको देखा जाता है अगर आप एक अच्छा गेम खेल लेते हैं तो आपको गेम खेलना पसंद है तो आप सोच क्यों रहे हैं अभी youtube पर जाईये और गेम खेल कर Screen Record कीजिये और अपने youtube पर डाल दीजिये |अगर आपको गेम के बारें में कुछ पता है जैसे की गेम कैसे बनाया जाता है, गेम की coding क्या और बहुत आप अपना विचार लोगों तक पंहुचा सकते हैं |
  2. जो Topic है और वो है FINANCE, एक ऐसा topic है जिसमे बहुत कुछ Categories आ जाते हैं जैसे की Insurance क्या होता है , LIC क्या होती है कैसे शुरु कर सकते हैं, शेयर बाज़ार क्या होता है, LOAN कैसे ले,और बहुत कुछ अगर आप एक LIC agent है तो आप को सब कुछ पता होगा, अगर आप एक student हैं तो भी आप शुरु कर सकते बस आप को थोड़ी सी ज्ञान की जरुरत है |
  3. इसके बाद जो हमारा Topic है वो है FOOD CHALLENGE, जैसे की आप घर पर हैं आपकी मम्मी हैं पापा है या कोई Friends  है उनके साथ आप food challenge कर सकते जैसे की पनीर की सब्जी है तो इसमें देखते हैं कौन पहले खत्म कर लेता और बहुत कुछ खा सकते हैं जो आप challenge कर के लोगों को दिखा सकते है और famous हो सकते हैं |
  4. और चौथा Topic है वो है REVIEW, इस चैनल पर आप अलग अलग Product का रिव्यु दे सकते हैं जैसे की आप कोई प्रोडक्ट अमेज़न से आर्डर किया आप उस प्रोडक्ट का रिव्यु दे सकते हैं की ये प्रोडक्ट कैसा है आप को लेना चाहिए की नही और आप अमेज़न से affliate program join कर के उस प्रोडक्ट का आप लिंक अगर आप के लिंक से कोई भी प्रोडक्ट लेता है तो आप को उस प्रोडक्ट का commission मिलता है और आप एक अच्छा खासा पैसा बना लेतेंहैं उस लिंक से |
  5. Topic जो है वो है VLOG, आप जरुर कहीं घुमने तो जाते ही होंगे पर क्या आपने कभी सोचा की घुमने पर भी आप एक अच्छी encome कर सकते है, मुझे पता है आप कभी नही सोचें होंगे, तो आज मई आप को बताता हूँ की आप अलग अलग जगह घूम कर पैसा कमा सकते है जी हाँ आप ने सही पढ़ा | अगर आप कहीं घुमने जाते हैं तो उस जगह का Video record और कुछ photo ले कर उसे अची तरह से edit करके Youtube पर डाल कर आप पैसा कमा सकते हैं |
  6. छटवां Topic है और वो है ANIMALS अगर आपको animal के बारे में कुछ पता हो या पता है तो आप अपना एक youtube चैनल खोल सकते हैं और लोगो को बता सकते है की Dogs को खाने में क्या देना चाहिए, Cat को कैसे पालें और बहुत कुछ इस से आप पैसा अच्छा खासा कमा सकते हैं |
  7. Topic जो है वो है SPORTS, जी हाँ आपने सही पढ़ा आप एक स्पोर्ट्स चैनल बना सकते हैं जिसमे आप Cricket खेलना सिखा सकते हैं, Chess खेलना सिखा सकते जो भी आप को स्पोर्ट्स आते हैं आप लोगो को सिखा सकते हैं बता सकते हैं और आप एक अच्छी revnew बना सकते हैं |
  8. Topic जो है वो है COMEDY, अगर आप के अंदर हसाने की कला है तो आप लोगो को हसना आता है या आप हसना चाहतें है तो, जैसे आप अपने sister , brother ,friends के साथ आप prank कर सकते है आप एक comedy Cartoon video बना कर लोगो को happy कर सकते है |
  9. जो Topic है और वो है EDUCATIONAL, अगर आप को कोई भी विषय आता है तो आप student को पढ़ा सकते है, जैसे मन ले की आप को hindi आती है तो आप एक hindi चैनल खोल कर लोगो को पढ़ा सकते हैं hindi कैसे बोला जाता है वो बता सकते है उनके विषय को पढ़ सकते है और आप एक coaching भी खोल सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
  10. और हमारा आखिरी जो Topic है वो है EDITING, अगर आपको को video edit करना आता है या photo edit करना आता है तो आप लोगो को एडिटिंग सिखा सकते हैं जैसे की Filmora एक software है आप इस पर video बनाकर लोगो सिखा सकते हैं और आप अपना खुद का एक Editing shop खोल सकतें हैं

तो बस आज के लिए बस इतना ही अगर ये 10 में से कोई भी topic अगर आप को अच्छा लगा हो तो आप अभी तक बैठे क्यों है तुरंत youtube पर अभी चैनल बना लीजिये, तो चलिए अब दूसरी blog पर मिलते है……..

 

 

HAPPY BLOGGING

 

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply