How to Get Blue Tick on Social Media

How to Get Blue Tick on Social Media – Hindi me

Facebook
WhatsApp
Telegram

How to Get Blue Tick on Social Media: Hello, मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हो आप सब? आजकल के जीवन में सोशल मीडिया (Social Media) का महत्व बढ़ गया है। हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और अपने आपको अपडेट रखना चाहता है और खुद को एंटरटेन करना चाहता है।

इसके लिए हम कई एक्टर्स, ब्रांड, ब्लॉग और अपने आसपास के लोगों को फॉलो करते हैं। इस सोशल मीडिया पर कुछ लोग के अकाउंट को ब्लू टिक (Blue tick on Social media) मिला होता है।

क्या आप Social Media पर Blue Tick देखे है तो आप भी यही सोच रहे होंगे की ये होता क्या है, तो हम आपको बता दें इस ब्लू टिक का एक खास मतलब ये होता है की आपका अकाउंट वेरिफाइड (Verified social media accounts) है।

किसे मिलता है ब्लू टिक (Blue Tick) 

आज के समय में ब्लू टिक (verified badge) पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। लोग सोचते हैं काश हमें भी Blue Tick मिल जाता लेकिन ऐसा बहुत कम होता क्योंकि इतनी आसानी से Blue Tick नही मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Facebook, Instagram और Twitter पर ब्लू टिक लेने का क्या प्रोसेस है। इन तीनों प्लेटफार्मों पर ब्लू टिक के लिए इनका अपना अलग-अलग प्रोसेस है।

तो आईये जानतें हैं, पहले कि किन लोगों को ब्लू टिक (Blue Checkmark on Social Media) दिया जाता है। सरकारी कर्मचारी, कंपनी का अकाउंट, पत्रकार, मीडिया कर्मचारी, समाज सेवा कार्यकर्ता, खिलाड़ी, कलाकार, सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लुएंसर को ये Blue tick दिया जाता है। अगर आप इनमे से कुछ भी हैं तो आपको Blue Tick जरुर मिलेगा. तो अब जानते हैं की ये Blue Tick आखिर कैसे लिया जाता है.

सबसे पहले जानतें हैं की Facebook पर अकाउंट वेरीफाई (Blue tick on Facebook) करने का क्या प्रोसेस क्या होता  है।

  • फेसबुक को लाग इन करें और फेसबुक अकाउंट वेरिफिकेशन के आप्शन फार्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने पेज या अकाउंट के लिए वेरिफिकेशन टाइप (verification type) को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अपना देश सिलेक्ट करते हुए आईडी के लिए फोटो अपलोड करनी है।
  • आपको अकाउंट वेरीफाई करने का कारण बताते हुए उस डॉक्यूमेंट को अपलोड करके रिक्वेस्ट सेंड करना होगा।
  • फेसबुक की टीम आपके अकाउंट की पूरी जांच करेगी, जिसके बाद आपको ब्लू टिक देने का फैसला लिया जाएगा।
  • अगर आपका पेज या अकाउंट फेसबुक की Policy  (Facebook Policies) के अनुसार सही होगा तो आपको ब्लू टिक दिया जाएगा।
  • अगर किसी कारण से आपको ब्लू टिक नहीं दिया जाएगा तो आप 30 दिनों बाद दोबारा इस प्रोसेस के जरिये ब्लू टिक (Blue Tick) लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके बाद बात करते हैं Twitter पर ब्लू टिक (Blue tick on Twitter) लेने का प्रोसेस क्या हैं।

  • ट्विटर अकाउंट (Twitter account) को लाग इन करें अगर अकाउंट नही बनया है तो पहले एक अकाउंट बना ले और सेटिंग व प्राइवेसी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Your account में अकाउंट इनफार्मेशन पर क्लिक करें और वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट पर जाएं।
  • वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट पर क्लिक करने के बाद आपको कैटेगरी सिलेक्ट करनी है पड़ेगी।
  • इसके बाद अपना आईडी कार्ड, ऑफिशियल इमेल एड्रेस और वेबसाइट का लिंक देते हुए अप्लाई पर क्लिक करना होगा।
  • Twitter एपलिकेशन पर Twitter Policies के अनुसार आपके अकाउंट की पूरी जांच करेगा।
  • अगर आपका अकाउंट उसकी नज़र में सही रहेगा तो आपको ब्लू टिक दिया जाएगा नहीं तो आपकी रिक्वेस्ट को डिनाइ कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप 30 दिन बाद दोबारा इसी प्रोसेस से अप्लाई कर सकते हैं।

अब जाने है की Instagram पर ब्लू टिक (Blue tick on Instagram) के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस क्या होता है

  • Instagram अंकाउट को लाग इन करें।
  • उसके बाद अपनी प्रोफाइल वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल में Right Side पर सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें और रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन (Verification Request) पर क्लिक कर दें।
  • Instagram पर वेरिफिकेशन आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना वहां पर आप नाम, लिंक और आईडी फिल करके अप्लाई के आप्शन पर क्लिक करें।
  • रिक्वेस्ट सब्मिट करने के बाद इंस्टाग्राम की टीम आपके अकाउंट की पूरी जांच करेगी।
  • अगर सभी चीजें कंपनी की पॉलिसी के अनुसार हुई तो आपके अकाउंट को वेरीफाई किया जाएगा। वेरीफाई होने के बाद आपको Blue Tick मिल जायेगा।
  • अगर आपके अकाउंट में कोई भी दिक्कत रहेगी या कुछ सही नहीं होगा तो आपकी रिक्वेस्ट को डिनाइ कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप 30 दिन बाद दोबारा इसी प्रोसेस से अप्लाई कर सकते हैं।

Conclusion – सोशल मीडिया पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करें? और ये क्या होता है? 

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ सोशल मीडिया पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करें? और ये क्या होता है? आपको इस के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा अगर आपको कुछ पूछना है तो आप comment कर सकते और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे तो फिर से मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply