What is Digital Marketing In Hindi:- जैसे की हम सब जानते हैं आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बहुत ही बेहतर बनाया दिया है और हम इसके माध्यम से कई सारी सुविधाओं का आनंद ले पा रहें है ऐसे में अगर आपको नही पता की डिजिटल मार्केटिंग क्या है, तो शायद आप दूसरों के मुकाबले थोड़े से पीछे रह जायेंगे।
आप सब तो जानते ही हैं की Online shopping, Ticket booking, Recharges, Bill payments, Online Transactions (ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स) आदि जैसे कई सारे काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर सकते है। इंटरनेट के प्रति Users के इस रुझान की वजह से बिज़नेस Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को अपना रहे है।
यदि हम market stats की ओर एक नज़र डालें तो लगभग 80% shoppers किसी की Product को खरीदने से पहले या फिर service लेने से पहले एक बार online research करते है, और ऐसा आप भी करते होंगे। ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है।
तो इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ ना आप लोगों को Digital Marketing के बारे में पूरी जानकारी मैं दे दूँ जिससे की आपको भी इस नए शब्द Digital Marketing के बारे में पता चल सके. तो फिर देर किस बात की चलिए अब शुरू करतें हैं और हम सब जानते हैं की आखिर ये डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और ये कैसे काम करता है।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है – What is Digital Marketing in Hindi
Digital Marketing इन्टरनेट, कंप्यूटर, और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यानि Device के जरिये की जाने वाली Marketing है. जिसके जरिये कोई भी Companies अपने Product की marketing कर के बहुत ही कम समय में अपने Target Customer तक पहुंचा सकती है. जिसे Online Marketing भी कहतें हैं. जब कोई कंपनी अपने Business या फिर किसी नये Product को Launch करती है तो उसे बहुत सारे लोगों तक पहुँचाने के लिए मार्केटिंग करती है.
Marketing का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने कस्टमर से जुड़ना और आज के दौर में अपने कस्टमर से उस जगह पर जुड़ना होगा जहाँ वो अपना पूरा समय गुजारते हैं और जगह है इन्टरनेट. भारत में लगभग सभी वर्ग के लोग इन्टरनेट का इस्तमाल करतें हैं और हर दिन इसकी संख्या बढती जा रही है चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी हो.
अब हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है. जिस तरह कोई कंपनी अपने Products का Advertisement करने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर या बैनर लगा कर अपने Product को Promote करते हैं ठीक उसी से Online Internet Marketing या Digital Marketing से भी किया जा सकता है.
ऑफलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग हो दोनों का ही मुख्य उदेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होता है. ऑफलाइन मार्केटिंग में प्रोडक्ट के विज्ञान के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन डिजिटल मार्केटिंग से आप बहुत ही कम लगत में दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकते हैं और तो चलिए अब हम जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है.
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है?
डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनिकी द्वारा ग्राहकों तक पहुँचने का एक सरल माध्यम है जब स्मार्ट फोन नहीं हुआ करता था लोग टीवी, अकबर, मैगजीन और रेडिओ का इस्तमाल ज्यादा करते थें.
तब इन सभी जगहों पर सारी कम्पनियां, अपने Product का विज्ञापन देकर प्रचार करते थें और लोग उन्ही विज्ञापनों को देख कर बाजार से Product खरीद कर लातें थें. लेकिन इस स्मार्ट फ़ोन के दौर में आधिकतर लोग खास कर की युवा वर्ग अपना पुरा समय Facebook, Whatsapp, Twitter, पर समय बिताते हैं.
टीवी की जगह यूट्यूब से वीडियो देखते हैं रेडिओ की जगहं अलग-अलग प्रकर के एप्स पर गाने सुनते हैं और अकबर की जगह ऑनलाइन ब्लॉक पढ़ते हैं यही कारण है की अब कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन Digital तरीकों से कर रही है. और उन्ही जगहों पर प्रचार करती है जहाँ ज़्यादातर इंटरनेट User पाए जाते हैं डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कंपनी को अधिक ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट को पहुँचाने में मदद मिलती है. पहले लोगों का बाज़ार जा कर सामान पसंद करने और खरीदने जो समय लग जाता था अब उससे भी कम समय में लोग घर बैठे ही इंटरनेट से अपने मनपसंद समान की शौपिंग कर लेते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग से केवल ग्रह को ही नहीं बल्की व्यापार करने में बहुत फायदा मिल रहा है क्यों की इससे बहुत ही कम समय में ज्यादा ग्राहकों तक जुड़ पा रहे हैं.
जिससे उनके Product की बिक्री में तेजी हो रही है. डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमन समय में ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि Digital Marketing में में कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है और दोस्तों अब हम जानेंगे डिजिटल मार्केटिंग कहां और कैसे इस्तेमाल किये जाते हैं?
1. Blogging
ये ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है. इसमें आपको अपने कंपनी के नाम से ब्लॉक बनाना होता है जिसमे आप अपने कंपनी द्वारा दिए जा रहे Services के बारे में बता सकते हैं और जब भी आपके नए-नए Product लांच होंगे तो उसका विवरण भी आप जोड़ें हुए चले जाएंगे और आप इससे बहुत सरे ग्राहक को अपने और आकर्षित कर सकतें हैं.
2. Content Marketing
कंटेंट मार्केटिंग में आप अपने कंपनी द्वारा बनाये गए सभी प्रोडक्ट की सारी जानकारी एक कंटेंट के रूप में लिख सकते हैं. आप को लिखने के लिए वाक्य भी सही और आकर्षित रूप से बनाना होगा, जिसमे product की Deals और Offers भी बताने होंगे इसमें पढने वाले लोगों को आप की बाते अच्छी लगे और आपकी Business भी बहुत बढ़ जायेगा और इससे product की Selling भी ज्यादा होगी.
3. Search Engine Optimization
अगर आप सर्च इंजन के द्वारा अपनी ब्लॉग पर बहुत सारा Traffic और Customer पाना चाहते हैं, तो आपको SEO यानि Search Engine Optimization का ज्ञान होना बहुत जरुरी है. यूजर को कुछ भी जानकरी चाहिए होता है तो वो Google का इस्तेमाल करते हैं और गूगल SEO का इस्तेमाल कर के एक अच्छी जानकारी यूजर के सामने ला देता है.
अगर आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट से ऊपर आती है तो ज्यादा लोगों को आपके Blog और Business के बारें में पता चलेगा. इसीलिए आपको अपनी वेबसाइट गूगल के दिए SEO के Guidelines मुताबिक बनानी पड़ेगी ताकि आपकी वेबसाइट पर अच्छा Organic Traffic आ सके.
4. Social Media Marketing
सोशल मीडिया Digital Marketing का अहम हिशा है. सोशल मीडिया पर Businessman न सिर्फ अपने Product या Services को Promote करता सकता हैं बल्कि वो ये भी जान सकता की यूजर उनके Planned के बारे में क्या बातें कर रहे है.
Social Media Marketing आपके Business के लिए बहुत फायदे मंद साबित होता है. सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram, Snapchat और Pinterest पर आप अपने Business का ads दे सकतें हैं.
5. Google AdWords
आप जब भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट पढ़ते हैं, तो आपने बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे ज्यादातर विज्ञापन गूगल द्वारा दिखाएँ जातें हैं. Google AdWords की मदद से कोई भी Businessman अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकता है लेकिन ये एक Paid Service है जिसके लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते हैं.
गूगल एक विज्ञापन को अच्छी तरह के ब्लॉग और वेबसाइट पर दिखाता है जिससे की आप अपने Target Audience तक अपने Business और Product को पहुंचा सकते हैं.
Google AdWords के द्वारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते हैं जैसे की Text Ads, Image Ads, GIF Ads, Match Content Ads, Video Ads, Pop-up Ads Sponsored Search, Webs Banner Ads, और भी बहुत से हैं.
6. Apps Marketing
इन्टरनेट पर बहुत सारी कंपनी Apps बना कर लोगों तक पहुँचने और उस पर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने को Apps Marketing कहतें हैं. ये Digital Marketing का बहुत ही अच्छा विकल्प है, क्योंकिं आज कल बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्ट फ़ोन में apps का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए कोई भी व्यक्ति Business को हजारों लोगों तक पहुँचाने के लिए तरह-तरह apps में अपना विज्ञापन दे सकतें हैं. जिसपे यूजर द्वारा क्लिक करने पर आपके प्रोडक्ट की वेबसाइट पर आसानी से पहुँचा जा सकता है.
7. YouTube Channel Marketing
Youtube आज के समय में दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिससे youtube पर बहुत Traffic रहता है. ये एक एस जरिया है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को विडियो द्वारा प्रमोट कर सकतें हैं. अपने देखा होगा आप जब भी youtube पे कोई विडियो देखते है तो विडियो के बीच में ही आपको विज्ञापन का विडियो दिख जाता है, ये असल में किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग विडियो होती है जिसे लोग देखते है और आकर्षित होते हैं.
Youtube पर बड़ी संख्या पर Views रहते हैं, जिससे की कमाई करना आसान हो जाता है.
8. Email Marketing
Email marketing से कंपनी यूजर को ईमेल के जरिये से अपने प्रोडक्ट की जानकारी भेजती है. इसके साथ-साथ प्रोडक्ट की पूरी Deals और Offers भी होतें हैं. प्रोडक्ट की जानकारी के साथ उसका लिंक भी होता है, जो यूजर को आसानी से खरीद की जानकारी प्रदान करता है.
ईमेल मार्केटिंग के द्वारा आप लाखों यूजर तक केवल एक क्लिक में पहुँच सकते हैं. Digital Marketing के लिए ये बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है. डिजिटल मार्केटिंग माध्यम से Business को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है और बहुत इस से काफ़ी लाभ भी मिलता है.
What is Digital Marketing in Hindi
तो ये था कुछ आज का ज्ञान अगर आपको आज का मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर कीजियेगा और हाँ अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहतें हैं तो आप कमेंट कर सकतें है तो चलिए मिलतें हैं अब एक और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!