Mobile Se Pan Card Kaise Banaye Online

Mobile Se Pan Card Kaise Banaye Online

Facebook
WhatsApp
Telegram

Mobile Se Pan Card Kaise Banaye Online : जैसा कि हम सब जानते हैं आज के समय Pan Card बहुत ही जरुरी हो गया है और सभी दस्तावेजों में सबसे जरुरी पैन कार्ड हो गया। पैन कार्ड का इस्तेमाल किसी भी बैंक में नया खाता खुलवाने, किसी भी वाहन खरीदने तथा किसी भी सरकारी योजना में पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला बहुत जरुरी दस्तावेज हो गया है।

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है। और वह बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं लेकिन बिना पैन कार्ड के खाता नहीं खुलता है। और उन्हें पैन कार्ड बनवाने के लिए CSC सेन्टर या कंप्यूटर के शॉप पर जाना पड़ता हैं। लेकिन आज हम आपको अपने मोबाइल फोन से पैन कार्ड बनाने का तारिका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे Pan Card बना सकते।

यह भी पढ़े

ब्लॉग कैसे बनाए

Instagram se Paisa Kaise Kmaye

मोबाइल से पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

  • मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store  में जाना है। और Search करना है  UMANG और इस App इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद UMANG APP को ओपन करना है और आपसे पूछे गए सभी जानकारी को Accept  कर लेना  है।
  • इसके बाद आपको उमंग एप से पैन कार्ड बनाने के लिए उमंग ऐप पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए अपको REGISTER के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद परमिशन को Allow कर देना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर I Agree पर टिक करके NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उस ओटीपी को डालकर NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद इस ऐप का होम पेज खुलेगा होम पेज में सर्च के ऑप्शन पर जाना है और PAN CARD लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद APPLY FOR NEW PAN CARD (49A) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको esign के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी। जैसे की, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अपना जन्म तिथि, आधार कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल Id डालने के बाद आधार कार्ड, फॉर्म, अपना फोटो और sign अपलोड करना होगा। उसके बाद अपको 107 का रूपए पेमेंट करना है।
  • इसके बाद आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के पत्ते पर 15 से 20 दिनों के अंदर भेज दिया जायेगा।

Conclusion – Mobile Se Pan Card Kaise Banaye Online

तो उम्मीद करता हूँ की आप mobile से pan card बनाना सिख गए होंगे और आपको हमारा यह पोस्ट Mobile Se Pan Card Kaise Banaye Online अच्छा लगा होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और हमें Facebook, Instagram और Telegram पर Follow कर सकतें है जहाँ से आपको नए नए पोस्ट के बारे में पता सबसे पहले चेलगा. हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply