What is Affiliate Marketing?

Facebook
WhatsApp
Telegram

What is Affiliate Marketing? : हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है प्रियांशु गुप्ता और आपका मेरे इस नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की Affiliate Marketing क्या होता इसके बारें में पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा.

आज का जमाना ऑनलाइन है चाहे खाने का आर्डर देना हो या फिर ऑनलाइन कपडे खरीदने हो या electronic सामान लाखों लोग ऑनलाइन खरीदारी करने लगें हैं जिसकी वज़ह से ऑनलाइन परिचालन बढ़ गया है. अब तो ऑनलाइन मार्केटिंग का fieald काफी बड़ा हो गया है. लेकिन क्या आप जानतें है की ऑनलाइन कम्पनियां आपको घर बैठे मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसा कमाने के मौका देती हैं इसे Affiliate Marketing कहतें हैं.

यह एक ऐसा मार्केटिंग Fieald है जिसमे आपको बहुत ज्यादा मेहनत नही करनी होती है और इसके जरिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हैं. तो चलिए अब हम आपको देते है What is Affiliate Marketing? की पूरी जानकारी?

What is Affiliate Marketing?

Affiliate Marketing एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये एक blogger किसी एक कंपनी के product को अपनी वेबसाइट के जरिये बेच कर कमीशन कमाता है. जो भी कमीशन मिलता है वो Product पर depend करता है की वो किस प्रकार का प्रोडक्ट है. जैसे Faishon & Life Style केटेगरी पर ज्यादा कमीशन मिलता है और Electronic Product पर थोडा कम कमीशन मिलता है.

किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट के जरिये promotion करने के लिए आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा traffic होना जरूरी है. कम से कम 5 से 6 हज़ार visitor हर दिन तो होने ही चाहिए.

अगर आपका वेबसाइट नया है और Visitor कम आ रहें हैं तो Product का Ads लगाना आपको फायदा नही होगा. इसलिए बेहतर होगा की आप Affiliate Product को तभी अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगायें जब आपकी वेबसाइट पर ज्यादा traffic हो.

यह भी पढ़े

Join Telegram

Affiliate Marketing काम कैसे करता है?

अगर कोई product Base कंपनी या orgnization अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाना चाहती है तब इसके लिए उनके अपने प्रोडक्ट को promote करना होता है. Affiliate Marketing का बिज़नेस कमीशन Based होता है. जब कोई ब्लॉगर या वेबसाइट का मालिक उस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला कंपनी या Orgnization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या link देती है.

इसके बाद उस ब्लॉगर को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस बैनर या लिंक को अलग अलग प्रकार से लगाना होता है. उस blogger या वेबसाइट के मालिक के site पर बहुत सारे Visitor डेली आतें हैं इसलिए ये मुमकिन है की उन में से कुछ visitor show किये गए offer पर क्लिक करता है तब वह product based कंपनी के वेबसाइट में चला जाता है और कोई भी प्रोडक्ट को वहां से buy करता है या किसी भी सर्विस के लिए वहन sign up करता है तो इसके बदले में उस प्रोडक्ट की कंपनी या orgnization उस blogger को कुछ कमीशन देती है.

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?

आज के वक़्त में Affiliate Marketing बहुत से blogger जुड़े हुयें है और अच्छी खाशी income भी कर रहें हैं. Affiliate Marketing के जरिये ब्लॉग से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए हमें कोई एक Affiliate प्रोग्राम में जा कर रजिस्टर करना होगा.

रजिस्टर करने के बाद उनके तरफ से दिए गए Ads या Product Link को हम अपने ब्लॉग पर add करना होगा. हमारे ब्लोग पर आने वाले कोई भी Visitor जब उस Ads पर क्लिक कर के प्रोडक्ट को खरीदता है तो अपने कंपनी से उसका कमीशन मिलेगा.

Affiliate Program से पेमेंट कैसे मिलता है?

ये तो अलग अलग Affiliate Program पर depend करता है की वो अपने Affiliates को पेमेंट देने के लिए कौन से Modes का सपोर्ट करतें हैं. पर लगभग सभी Affiliate Program पेमेंट के लिए Bank Transfer और Paypal का इस्तेमाल जरुर करती है. Affiliate Program में कुछ ऐसे Terms use होतें है जिसके जरिये Affiliates को कमीशन दिया जात है.

CPM यानि Cost Per 1 Thousand Imperssion यह एक अमाउंट है. प्रोडक्ट के मालिक द्वारा Affiliate यानि की जो उनके प्रोडक्ट को जो promote करता है उसके ब्लॉग के पेज पर लगाए हुए उन प्रोडक्ट की ads पर 1 Thousand Views हुए है तो Merchants Affiliate को उसके द्वारा कमीशन देता है.

CPS यानि Cost Per Sale ये Amount Merchants Affiliate को तब मिलता है जब उसके ब्लॉग पर visitor प्रोडक्ट को खरीदते हैं. जितने ज्यादा लोग प्रोडक्ट को खरीदेंगे उस Base पर हर एक Purchase पर कमीशन मिलता है.

CPC यानि Cost Per Click Affiliate के ब्लॉग पर लगाये हुए ads, text या banner पर visitor के हर क्लिक पर उसको कमीशन मिलता है.

Conclusion – What is Affiliate Marketing?

आज के इस पोस्ट में आप जाने की What is Affiliate Marketing?, Affiliate Marketing काम कैसे करता है?, Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?, Affiliate Program से पेमेंट कैसे मिलता है?, CPM, CPS और CPC के बारे.

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ आपको What is Affiliate Marketing? के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा अगर आपको कुछ पूछना है तो आप comment कर सकते और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share भी करे तो फिर से मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.

Priyanshu Gupta

Hello दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको यहां Blogging, Online Earning, Computer और Technology, से संबंधित पोस्ट हिंदी भाषा में मिलते हैं और जब तक हम है आप को नए-नए पोस्ट देते रहेंगे और आप उसे दिल से पढ़ते रहेंगे|

Also Read...

Leave a Reply